विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 31, 2023

इंदौर में समय पर दौड़ने लगेगी मेट्रो: तीन कोच शहर पहुंचे, जल्द ही होगा ट्रायल

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मेट्रो ट्रेन दौड़ने का सपना जल्द ही साकार होगा. बुधवार देर रात मेट्रो के 3 कोच शहर के गांधीनगर स्थित मेट्रो डिपो पहुंच गए हैं. मेट्रो के कोच शहर में पहुंचने की खबर से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

Read Time: 3 min
इंदौर में समय पर दौड़ने लगेगी मेट्रो: तीन कोच शहर पहुंचे, जल्द ही होगा ट्रायल

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में  मेट्रो ट्रेन दौड़ने का सपना जल्द ही साकार होगा. बुधवार देर रात मेट्रो के 3 कोच शहर के गांधीनगर स्थित मेट्रो डिपो पहुंच गए हैं. मेट्रो के कोच शहर में पहुंचने की खबर से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. अच्छी बात ये है कि प्रोजेक्ट पर काम भी तेजी से चल रहा है. इसी वजह से गुरुवार सुबह नौ बजे मेट्रो के ये कोच कंटेनर से उतारकर प्लेटफ़ार्म ट्रैक पर भी रख दिए गए. बताया जा रहा है कि मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर माह में प्रस्तावित है, लिहाजा कोच के शहर में आने से ट्रायल रन तय समय पर होने की संभावना बढ़ गई है. 

fhfshgcg

सासंद शंकर लालवानी नारियल फोड़ कर मेट्रो के अनलोडिंग के काम की शुरुआत की. इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

इससे पहले गुजरात के वडोदरा के सावली से 23 अगस्त को इंदौर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 156 से होकर इंदौर आ रहे कोच बुधवार शाम 4 बजे तक बेटमा पहुंचने के बाद देर रात मेट्रो के तीनों कोच इंदौर में गांधी नगर डिपो में कंटेनर पर पहुंचे, साथ ही कंटेनर से सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचे तीनों मेट्रो कोच 60-60 टन वजन के बताए जा रहे है. इन मेट्रो कोच के अनलोडिंग मौके को खास बनाने के लिए मेट्रो प्रबंधन द्वारा विशेष तैयारी की गई थी.

qt8h20do

मेट्रो ट्रेन के कोच को इस भारी-भरकम क्रेन की सहायता से उतारा गया.

इस मौके पर शहर के जनप्रतिनिधि और अन्य कई वरिष्ठ लोग भी आयोजन में शामिल हुए. इस मौके पर सासंद शंकर लालवानी ने नारियल फोड़कर मेट्रो को अनलोडिंग का काम प्रारंभ कराया. मेट्रो प्रबंधन के अधिकारियों के मुताबिक, मेट्रो डिपो में विशालकाय ‘फोर पाइंट जेक' क्रेन की मदद से कोच को कंटेनर से उतारकर पटरी पर पहुंचाया गया। इसके बाद कोच को मेट्रो के डिपो में बने स्टेब्लिंग यार्ड में ले जाकर टेस्टिंग ट्रेक पर जांच की गई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close