MP Politics: मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Vishan Sabha) में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने मध्यप्रदेश के स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने पर आहूत की गई विशेष चर्चा में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की कार्यशैली, योगदान और राजनीतिक सौजन्यता की खुले तौर पर सराहना की. कैलाश विजयवर्गीय ने जो कुछ भी तारीफ की उसको सदन की कार्यवाही में रिकॉर्ड करने का आग्रह भी कांग्रेस विधायक द्वारा किया गया. इस पर विजयवर्गीय ने भी हामी भरी. विधानसभा कार्यवाही के दौरान यह वक्तव्य सदन की कार्यवाही में रिकॉर्ड पर दर्ज किया गया. वहीं दिग्विजय सिंह इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है. "बहुत बहुत धन्यवाद “कलाकार” जी. आज के राजनैतिक प्रतिशोध के वातावरण आपने जो मेरे बारे में कहा है वह आम राजनेता कभी भी नहीं कह सकता. उसके लिया साहस चाहिए और केवल खुले विचारों वाला व्यक्ति ही कह सकता है. काश आपकी और हमारी पार्टी में कुछ और लोग भी ऐंसे होते. जय सिया राम."
अब सुनिए कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा?
विधानसभा में साझा किया गया श्री कैलाश विजयवर्गीय जी का व्यक्तिगत अनुभव पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद आदरणीय श्री दिग्विजय सिंह जी के मानवीय चेहरे को उजागर करता है।
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) December 18, 2025
राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर, जबलपुर के कार्यकर्ता ओमकार तिवारी के लिए तत्काल हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर सहायता देना… pic.twitter.com/n1REakzSn2
विधानसभा में अपने वक्तव्य के दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि वर्ष 1993 से 2003 तक मुख्यमंत्री के रूप में दिग्विजय सिंह जी के कार्यकाल में राज्य के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. उन्होंने कहा कि संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट, बांध सागर परियोजना को गति देना तथा कोलार जल परियोजना में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
इंदौर में IIT-IIM
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इंदौर में आईआईएम की स्थापना के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विशेष प्रयास किए, जिनके परिणामस्वरूप बाद में इंदौर में आईआईएम और आईआईटी दोनों संस्थान स्थापित हुए. विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर देश का पहला ऐसा शहर है, जहाँ आईआईएम और आईआईटी दोनों मौजूद हैं, जिसमें अर्जुन सिंह जी, दिग्विजय सिंह तथा तत्कालीन नेतृत्व का बड़ा योगदान रहा.
यह सीख लें
विजयवर्गीय ने सदन में यह भी कहा कि राजनीतिक सौजन्यता और मानवीय संवेदनाओं का पाठ उन्होंने दिग्विजय सिंह जी से सीखा है. उन्होंने एक व्यक्तिगत प्रसंग साझा करते हुए बताया कि जब उनके जबलपुर के कार्यकर्ता ओमकार तिवारी को अचानक स्वास्थ्य संकट आया, तब दिग्विजय सिंह जी ने तत्काल हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर उन्हें दिल्ली भिजवाया. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का यह स्वभाव रहा है कि चाहे समर्थक हो या राजनीतिक विरोधी, यदि कोई सहायता के लिए उनके पास पहुँचे तो वे बिना भेदभाव मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें : MP में ग्रीन सिटी बनेंगी; PM आवास में हमें बेस्ट परफॉर्मिंग अवार्ड, कैलाश विजयवर्गीय ने 2047 का विजन
यह भी पढ़ें : Epstein Files Case: एपस्टीन फाइलों की 70 नई तस्वीरें जारी; बिल गेट्स समेत ये दिखे, ट्रंप प्रशासन पर प्रेशर
यह भी पढ़ें : Vidisha News: नशे पर वार; आबकारी विभाग की एक साथ 8 जगह छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
यह भी पढ़ें : Supreme Court ने महाकाल लोक विस्तार से जुड़ा बड़ा फैसला सुनाया, तकिया मस्जिद की याचिका पर यह कहा