Kailash Vijayvargiya on Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) इंदौर में आयोजित मैराथन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को डॉ. बीआर आंबेडकर की जन्मस्थली महू में उनकी प्रतिमा के सामने 101 उठक-बैठक लगाकर संविधान के कथित अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस शासनकाल के दौरान संविधान की हत्या का आरोप लगाते हुए यह बात कही.
कांग्रेस करने वाली है खास रैली
बता दें कि कांग्रेस इंदौर के पास महू में 27 जनवरी को 'जय बापू-जय भीम-जय संविधान' रैली का आयोजन करने जा रही है. भाजपा शासित प्रदेश में होने वाली इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल लेंगे.
हम संविधान को...-विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘हम संविधान को रामचरित मानस, गीता और वेद-पुराण जैसे पवित्र ग्रंथ मानकर अपने सिर पर रखते हैं, जबकि राहुल गांधी के लिए संविधान जेब में रखने वाली किताब है. इसमें उनकी गलती नहीं है, क्योंकि उन्हें संस्कार ही ऐसे मिले हैं.' मंत्री ने कहा, ‘जो लोग अपने जेब में संविधान लेकर घूम रहे हैं, वे संविधान का अपमान कर रहे हैं. मैं उस नौजवान से कहूंगा कि वह महू जा रहे हैं, तो वहां आंबेडकर के सामने 101 उठक-बैठक लगाकर माफी मांगें.'
ये भी पढ़ें :- Police Action: आधी रात SP के साथ 214 पुलिस वाले उतरे सड़क पर और पकड़ लाए 121 वांटेंड आरोपी
कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
विजयवर्गीय ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगाने, देश पर आपातकाल थोपने और इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिख विरोधी दंगों सरीखे घटनाक्रमों का उल्लेख किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने संविधान की कई बार हत्या की. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान राहुल गांधी के खानदान ने आंबेडकर का 'अपमान' किया और उन्हें चुनाव जीतकर संसद में आने से रोका, जबकि भाजपा की सरकारों ने देश-दुनिया में संविधान निर्माता की विरासत से जुड़े स्थलों को संरक्षित और विकसित किया.
ये भी पढ़ें :- ई-चालान नहीं भरा तो क्या ही होगा... आप भी सोचते है ऐसा ? अब रद्द हो सकता है लाइसेंस