विज्ञापन

Police Action: आधी रात SP के साथ 214 पुलिस वाले उतरे सड़क पर और पकड़ लाए 121 वांटेंड आरोपी

Police Arrests Wanted: सीहोर पुलिस आधी रात सड़क पर गश्त लगाने के लिए उतरी. जिला एसपी ने संज्ञान लेते हुए 214 पुलिस अधिकारियों ने 121 वारेंट वाले अपराधियों को पकड़ा. आइए आपको इस कार्रवाई के बारे में अधिक जानकारी देते हैं. 

Police Action: आधी रात SP के साथ 214 पुलिस वाले उतरे सड़क पर और पकड़ लाए 121 वांटेंड आरोपी
सीहोर पुलिस ने जिले के आरोपियों के खिलाफ किया बड़ा एक्शन

Sehore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले में अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कोम्बिग गश्त (Combing Gasht) की शुरूआत पुलिस ने की है. सीहोर पुलिस (Sehore Police) ने जिले के अलग-अलग थानों में टीमें बनाकर गश्त के दौरान जिले भर से 121 वारंटियों को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला आधी रात को गश्त में खुद शामिल रहे. इस कार्रवाई में 214 पुलिस अधिकारी शामिल हुए.

जिले के आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिले के आरोपियों को किया गिरफ्तार

बदमाशों का खटखटाया दरवाजा

इस गश्त के दौरान पुलिस ने निगरानी सुदा बदमाश, गुंडे, जिला बदर के घरों पर जाकर उन्हें चेक किया और उनसे पूछताछ की. फिलहाल, उनकी गतिविधियों और कार्यों का विवरण भी लिया गया है. पुलिस रात को पूरे जिले भर में सक्रिय रही. इससे गुंडे, बदमाशों और असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने 148 गुंडे-बदमाशों को चेक किया.

एसपी खुद उतरे गश्त में

कोम्बिग गश्त में सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला थाना कोतवाली में मौजूद रहे. पूरे जिले में गुंडे-बदमाशों की सर्चिंग में जुटी पुलिस टीमों का वो नेतृत्व करते रहे. साथ ही, उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी देते रहे.

ये भी पढ़ें :- Gariaband Encounter में कैसे मारे गए 5 करोड़ के इनामी 16 नक्सली, आईजी अमरीश मिश्रा ने बताई ये कहानी

घर पर मिलने की संभावना

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि रात के समय कोम्बिग गश्त करने का उद्देश्य होता है कि दिन के समय अपराधी यहां-वहां भाग जाते हैं. लेकिन, रात के समय उनके घर पर मिलने की संभावना अधिक रहती है. इसलिए अचानक से पुलिस इन अपराधियों के घर जाती है और  उन्हें भागने का मौका नहीं मिल पाता है. इस दौरान पुराने अपराधी भी धर पकड़ में आ जाते हैं.

ये भी पढ़ें :- नहीं हुई सुनवाई तो कलेक्टर ऑफिस में चिपका दिया तहसीलदार का फोटो, शिकायत लेकर पहुंचे पुलिस के पास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close