विज्ञापन

ई-चालान नहीं भरा तो क्या ही होगा... आप भी सोचते है ऐसा ? अब रद्द हो सकता है लाइसेंस

Indore Traffic Rules : शहर में लगे CCTV कैमरे अब केवल ट्रैफिक निगरानी के लिए नहीं. साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी इस्तेमाल किए जाएंगे. AI तकनीक की मदद से अपराधियों को पकड़ने और घटनाओं को रोकने में आसानी होगी.

ई-चालान नहीं भरा तो क्या ही होगा... आप भी सोचते है ऐसा ? अब रद्द हो सकता है लाइसेंस
ई-चालान नहीं भरा तो क्या ही होगा... आप भी सोचते है ऐसा ? अब रद्द हो सकता है लाइसेंस

Indore : इंदौर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए बुरी खबर है. अब बार-बार ई-चालान आने पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन ने यह बड़ा कदम उठाया है. प्रशासन के इन कदमों से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है. दरअसल, इस मुद्दे पर बुधवार को AICTSL के सभागृह में एक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर आशीष सिंह, निगम कमिश्नर शिवम वर्मा और कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में ट्रैफिक सुधार और ई-चालान प्रक्रिया को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई.

ई-चालान भरने में लापरवाही अब नहीं चलेगी

बैठक में यह फैसला लिया गया कि बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी. अगर किसी व्यक्ति के लगातार ई-चालान आते हैं और वह चालान नहीं भरता है, तो उसका लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है.

शहर में नई तकनीक से जुड़ेगी सुरक्षा व्यवस्था

शहर की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए CCTV कैमरों को AI तकनीक से जोड़ा जाएगा. इसके लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने जन सहयोग की अपील की. उन्होंने बताया कि नई तकनीक को लागू करने के लिए अगले 10-15 दिनों में टेंडर निकाले जाएंगे.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

CCTV कैमरों से बढ़ेगी सुरक्षा

शहर में लगे CCTV कैमरे अब केवल ट्रैफिक निगरानी के लिए नहीं. साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी इस्तेमाल किए जाएंगे. AI तकनीक की मदद से अपराधियों को पकड़ने और घटनाओं को रोकने में आसानी होगी. बार-बार नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने से लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने को मजबूर होंगे. प्रशासन ने शहरवासियों से इस योजना में सहयोग की अपील की है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close