केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' पर निशाना साधते हुए इसे “घमंडिया” और भ्रष्ट बताया. वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस फैसले पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आगामी लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ेगी. सिंधिया ने कहा, “यह ‘इंडिया' गठबंधन नहीं है, बल्कि घमंडी, अहंकारी और भ्रष्ट गठबंधन है.”
"लोगों के सामने सच्चाई आ गई" - ज्योतिरादित्य सिंधिया
नागर विमानन मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “चौथे स्तंभ के सदस्य के रूप में आप सभी ने देखा है कि जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी, अखण्ड और आत्मनिर्भर भारत की स्थापना हो रही थी, तब असम में पत्थर फेंके गए, लाठियां चलीं...क्या यही आपकी भारत जोड़ो यात्रा है? सारी सच्चाई लोगों के सामने आ गई है.” वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का जिक्र कर रहे थे जो वर्तमान में असम से गुजर रही है. सिंधिया मुरैना जिले में चल रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा' में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- 'कांग्रेसियों को अब बोस की विचारधारा पर चलना होगा', राहुल की यात्रा पर हमले के विरोध में MP में धरना
सनातन का विरोध करता है इंडी गठबंधन : शिवराज सिंह
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) तेलंगाना और केरल के बाद अब तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. पूर्व CM शिवराज सिंह ने भी इंडिया गठबंधन को घेरते हुए जमकर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन सनातन का विरोध करता है. उन्होंने कहा कि सनातन क्या है? वसुधैव कुटुंबकम ही सनातन है. आत्मवत् सर्वभूतेषु अपने जैसा सबको मानो यह सनातन है. प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो यह सनातन है. सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सब निरोग हो, सबका मंगल और कल्याण हो यही तो सनातन है. उदय निधि जी जैसे लोग सनातन को मिटाने की बात करते हैं. सनातन की तुलना डेंगू और मलेरिया से करते हैं. सनातन का अपमान भारत का अपमान है और कांग्रेस को भी जवाब देना चाहिए वो उदय निधि जी के बयान से सहमत हैं. इंडी गठबंधन की सनातन के बारे में क्या राय है.
यह भी पढ़ें: थाना प्रभारी ने भाई बनकर थाने में कराई यवुती की गोद भराई, पति के साथ विदा हुई पीड़िता, जानिए पूरा मामला