
DA Hike: विष्णु देव साय सरकार ने छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ता (DA) में 2 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब राज्य के कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जो केंद्र सरकार के बराबर होगा. इससे पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विष्णु देव साय की सरकार ने लाखों कर्मचारियों (Government Employees) को होली पर बड़ा तोहफा दिया था. उस समय विष्णु देव साय की सरकार ने राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत किए जाने की अपनी घोषणा को पूरा किया था. वहीं अब फिर से इसमें बढ़ोत्तरी का ऐलान किया गया है. इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. सरकार ने शासकीय सेवकों को फेस्टिवल सीजन से पहले ये बड़ी खुशखबरी दी है.
3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा
त्योहारी सीजन शुरू होते छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है. सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़कर 55% कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसका ऐलान किया. अब तक राज्य के शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को 53% महंगाई भत्ता मिलता था.
दीवाली और प्रकाश पर्व के मौके पर इसका उन्हें लाभ भी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी और अधिकारियों के हित में यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 3.30 लाख के करीब शासकीय अधिकारी और कर्मचारी हैं. सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने का इन सभी को फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें : DA Hike: छत्तीसगढ़ के सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को बड़ी सौगात; CM साय ने DA में बढ़ोत्तरी का किया ऐलान
यह भी पढ़ें : Breast Cancer: तेजी से पैर पसार रहा है कैंसर; जबलपुर मेडिकल कॉलेज की रिसर्च में हुआ ये खुलासा
यह भी पढ़ें : Police Recruitment: युवाओं के लिए खुशखबरी; MP में 22500 पुलिस कर्मियों की होगी भर्ती, CM ने किया बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें : Vote Chori Row: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का BJP पर वार; कहा- MP में वोट चोरी से बनी सरकार, लगाए ये आरोप