विज्ञापन

Job News : Job News : एमपी सरकार ने इस विभाग में निकाली 2573 पदों पर वैकेंसी, युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी

Good News : मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार को लेकर अच्छी खबर है. ऊर्जा विभाग के अधीन पावर जनरेटिंग कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी व तीनों विद्युत वितरण कंपनियों में प्रथम चरण में विभिन्न 2573 पदों की भर्ती का कार्य प्रारंभ कर दिया गया.

Job News : Job News : एमपी सरकार ने इस विभाग में निकाली 2573 पदों पर वैकेंसी, युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी
Job News : एमपी में युवाओं के लिए आई भर्ती, इस विभाग में भरे जाएंगे इतने हजार पद, जल्दी करें आवेदन.

MP Energy Department : मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग के अधीन पावर जनरेटिंग कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी व तीनों विद्युत वितरण कंपनियों में प्रथम चरण में विभिन्न 2573 पदों की भर्ती का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. शासन के संकल्प पत्र के तहत की जा रही इन भर्तिय़ों के ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से 23 जनवरी 2025 तक www.mponline.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे. प्रदेश स्तरीय भर्ती प्रक्रिया के लिए पश्चिम क्षेत्र को नोडल कंपनी बनाकर संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई है. कंपनी ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 2573 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया.

जानें किन-किन पदों पर होगी भर्ती

 कंपनियों में जिन पदों पर भर्ती की जाना हैं, उनमें कार्यालय सहायक श्रेणी- 3, लाइन परिचालक (वितरण), सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) मैकेनिकल, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रॉनिक, कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक (सिविल), कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक ( ट्रांस./वितरण/संयंत्र-इलेक्ट्रिकल)  सहायक विधि अधिकारी/ विधि सहायक आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- MP News : पोषण ट्रैकर ऐप में लापरवाही ! डेढ़ दर्जन महिला कार्यकर्ताओं के कटे वेतन

mpwz.co.in पर करें विजिट

साथ ही सहायक प्रबंधक (मा.सं.), सहायक प्रबंधक (सू. प्रौ.), संयंत्र सहायक- मैकेनिकल,  संयंत्र सहायक (इलेक्ट्रिकल), औषधि संयोजक, भंडार सहायक, कनिष्ठ शीघ्र लेखक, एएनएम, ड्रेसर (पट्टी बंधक), स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, अग्निशामक, सुरक्षा सैनिक, प्रोग्रामर, कल्याण सहायक, सिविल परिचारक इत्यादि पद शामिल हैं. भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट mpwz.co.in पर जाकर कैरिअर लिंक पर अथवा www.mponline.gov.in से प्राप्त की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-  सोनाखान से सीएम ने दी ये सौगातें, कहा- 'हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है वीर नारायण का बलिदान'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close