Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को उनकी जन्मभूमि सोनाखान में श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने वीर नारायण सिंह स्मारक में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके वंशजों को सम्मानित किया. इस बीच 242 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. सीएम ने विकास कार्यों की सौगात दी. इसमें 192 करोड़ 8 लाख 69 हजार रुपए के 242 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.
इसमें कुल 41 करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपए के 122 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 150 करोड़ 15 लाख 19 हजार रुपये के 120 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल था.इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों में से 531 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र ओर 10 हितग्राहियों को घर की चाबी सौंपी. साथ ही 70 साल से ऊपर के 10 हितग्राहियों को 5 लाख रुपए वाले आयुष्मान कार्ड का वितरण किया.
वंशजों का साल और स्मृति चिन्ह से किया सम्मान
साथ ही पीएम जनमन आदर्श पंचायत के तहत दो ग्राम पंचायत ब्लदाकछार और अवराई को सम्मानित किया और हम होंगे कामयाब अंतर्गत 13 युवाओं को नियुक्ति पत्र के साथ सम्मान पत्र सौंपे. साथ ही मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों का साल और स्मृति चिन्ह से सम्मान किया.कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पोस्ट मेट्रिक छात्रावास खोलने, मड़ई मेले के लिए 15 लाख रुपये की स्वीकृति, 23 ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों पर सोलर हाईमास्ट लाइट लगाने, सोनाखान के तीन तालाबों का अमृत सरोवर के तहत उन्नयन और वीर नारायण सिंह के वंशजों को पेंशन देने की घोषणाएं की.
भूख से पीड़ित लोगों के लिए वितरित किया अनाज
मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर नारायण सिंह ने गरीबों के अधिकार और आत्मसम्मान के लिए अपना बलिदान दिया. जब सोनाखान में अकाल पड़ा, तो उन्होंने भूख से पीड़ित लोगों की मदद के लिए अनाज का वितरण किया. अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया. उनका बलिदान हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने यह भी बताया कि रायपुर में 9 करोड़ रुपये की लागत से वीर नारायण सिंह संग्रहालय का निर्माण हो रहा है, जिससे उनकी विरासत और योगदान को सहेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह जैसे अनेक जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुए हैं, जिन्हे उचित सम्मान नहीं मिल पाया था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजाति विभूतियों को सम्मान देने का काम कर रहे है. प्रधानमंत्री ने 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने की घोषणा की है. विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों के विकास के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना शुरू किया गया.
प्रदेश के 6 हजार गांवों को लाभ मिलेगा
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वीर नारायण सिंह को नमन करते हुए कहा कि उनका बलिदान इतिहास में अमर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत कर जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान दिया. कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने सोनाखान क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार आदिवासी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का लगातार विस्तार कर रही है.
ये भी पढ़ें- Health Service : MP में वरदान बन रही पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा, मिनटों में ऐसे छतरपुर से भोपाल पहुंचा मरीज
23 पर्यटन स्थलों पर लगेंगी सोलर हाईमास्ट लाइट्स
मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 23 प्रमुख ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों पर 50 से अधिक सोलर हाईमास्ट लाइट लगाने की घोषणा की. इससे पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा. इन स्थलों में विकासखण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत सिंहासनपाट मंदिर केशला सोनाडीह, कबीर संत समागम आश्रम चंगोरीपुरी, शिव मंदिर डमरू, सोनबरसा रिजर्व फॉरेस्ट (शुक्लाभाठा), ऑटोडरियम बलौदाबाजार, विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत योगद्वीप गुर्रा, मावली माता मंदिर सिंगारपुर, माहामाया मंदिर तरेंगा, दुमनाथ मंदिर रामपुर, विकासखण्ड कसडोल अंतर्गत सिध्दखोल वॉटर फॉल, अचानकपुर देव हिल्स नेचर रिसॉर्ट, बारनवापारा सेंचुरी तुरतुरिया, कुटन नाला बकला, बलार डेम नारायणपुर एसियन मंदिर, वीर नारायण सिंह सोनाखान, जैतखाम गिरौदपुरी धाम गिरौदपुरी, तुरतुरिया मातागढ, विकासखण्ड पलारी अंतर्गत सिध्द बाबा बालसमुद, विकासखण्ड सिमगा अंतर्गत दामाखेडा, चैतवारी देवी मंदिर धोबनी, खल्लारी माता मंदिर सुहेला शामिल है. इन कार्यों के लिए नोडल एजेंसी क्रेडा को निर्धारित किया गया.
ये भी पढ़ें- पीड़ित ने जनसुनवाई में ही उड़ेल लिया पेट्रोल, मंजर देखते ही मचा हड़कंप