विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2024

MP News : पोषण ट्रैकर ऐप में लापरवाही ! डेढ़ दर्जन महिला कार्यकर्ताओं के कटे वेतन

Ashok Nagar : जिला अधिकारी ने कहा है कि दिसंबर 2024 का वेतन तभी मिलेगा जब पोषण ट्रैकर ऐप पर सही समय पर जानकारी भरी जाएगी. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अंतिम चेतावनी दी गई है.

MP News : पोषण ट्रैकर ऐप में लापरवाही ! डेढ़ दर्जन महिला कार्यकर्ताओं के कटे वेतन
पोषण ट्रैकर ऐप में लापरवाही ! परियोजना अधिकारी ने डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं के काटे वेतन

MP News : पोषण ट्रैकर... वो ऐप जिस पर हर दिन आंगनवाड़ी केंद्र की जानकारी दर्ज करनी होती है. लेकिन अशोकनगर जिले के कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ये काम सही से नहीं कर पा रहे हैं. इससे जिले की छवि खराब हो रही है. इसी कड़ी में अशोकनगर के जिला परियोजना अधिकारी ने सख्त कदम उठाए हैं. बता दें कि मंगलवार को मुंगावली ब्लॉक में एक बैठक बुलाई गई. इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देश दिए गए. लेकिन करीब डेढ़ दर्जन कार्यकर्ता और सहायिकाएं बैठक में नहीं आईं. इसके बाद जिला परियोजना अधिकारी ने उन सबका पांच दिन का वेतन काटने का आदेश दिया.

ऐप पर जानकारी क्यों जरूरी?

पोषण ट्रैकर ऐप भारत सरकार का ऐप है. इसमें दर्ज जानकारी के आधार पर आंगनवाड़ी केंद्रों की समीक्षा होती है. जिससे ये पता चलता है कि बच्चों और महिलाओं को सही पोषण मिल रहा है या नहीं. लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिला अधिकारी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अपने काम को गंभीरता से लें. समय पर जानकारी दर्ज करें ताकि योजनाओं का सही फायदा जरूरतमंद लोगों को मिल सके.

जिला अधिकारी ने कहा है कि दिसंबर 2024 का वेतन तभी मिलेगा जब पोषण ट्रैकर ऐप पर सही समय पर जानकारी भरी जाएगी. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अंतिम चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें :

ग्वालियर में खुलेआम बदमाशी ! शराब के पैसे मांगे, फिर दो भाइयों को मार दी गोली

गांवों की कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई

जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन काटा गया है, उनमें जाखलौन, जसनखेड़ी, जरौली बुजुर्ग, फूलेंदी, पथरिया, रमपुरा मुहाल, बेलई (सहायिका), माहोली, मिर्जापुर, करीला मुहाल, छैवलाई, बमूरिया, पिपरिया, खुजराई (सहायिका), सेमरी टंकी, सिलावन, बिजोरी और हुरेरी के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close