MP Samachar : 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बाणगंगा मैदान में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस खास मौके पर प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहेंगे. इस आयोजन में आदिवासी समाज की कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए पारंपरिक लोकनृत्य जैसे गुदुम्ब और कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम को वीडियो के माध्यम से संबोधित करेंगे. बता दें कि आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एक बड़ा पंडाल बनाया गया है जिसमें 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. शहडोल, अनुपपुर, उमरिया, मंडला और डिंडोरी जिलों से आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे. इनके आने-जाने के लिए प्रशासन ने लगभग 1000 से ज्यादा बसों का इंतजाम किया है.
आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू
इस कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले आदिवासी योद्धाओं के चित्र भी लगाए जाएंगे. राज्यपाल और मुख्यमंत्री इस मौके पर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आदिवासी समाज के लोगों को देंगे जिसमें 2087 लाख रुपये की धनराशि का वितरण किया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री 229 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे.
यह भी पढ़ें :
बीच सड़क पर 'अश्लील' कपड़े पहनकर निकली युवती, वीडियो वायरल होने पर हुई FIR
CM यादव भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
CM मोहन यादव 15 नवंबर की सुबह भोपाल से जबलपुर और फिर हेलीकॉप्टर से शहडोल पहुंचेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर में वे जबलपुर लौट जाएंगे. ये कार्यक्रम आदिवासी समाज की संस्कृति और योगदान को सम्मान देने के लिए किया जा रहा है जहां प्रदेशभर के आदिवासी समाज के लोग अपनी संस्कृति और परंपरा का प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें :
मक्के के खेत में हुई हलचल तो जाकर लोगों ने देखा, सीन देख सबके उड़ गए होश