Janardan Mishra Rewa BJP MP Madhya Pradesh: उम्र महज एक नंबर है. जिंदगी के किसी भी पड़ाव पर कुछ भी करना संभव है. इसके लिए सिर्फ हौसला चाहिए. इस बात का ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के नेता जनार्दन मिश्रा हैं, जो 69 साल की उम्र में बीच समंदर में स्टंट करते नजर आए हैं. जनार्दन मिश्रा मध्य प्रदेश के रीवा से भाजपा सांसद हैं.
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा समुद्र के ऊपर पैरासेलिंग करते हुए स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सांसद मिश्रा ने अंडमान-निकोबार के हेवलॉक द्वीप में समुद्र से करीब 300 फीट ऊपर पैरासेलिंग की. इसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं BJP MP जनार्दन मिश्रा, जिन्होंने कहा ‘अब लड़कियां भी शराब पीने लगी हैं', कांग्रेस ने शेयर किया VIDEO
अपने फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर करते हुए मिश्रा ने लिखा-"ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दौरे के दौरान समिति सदस्यों के साथ अंडमान-निकोबार के हेवलॉक द्वीप में समुद्र से 300 फीट ऊपर पैरासेलिंग की और समुद्र से 30-40 फीट नीचे कोरल रीफ देखे."
रीवा सांसद के इस पैरासेलिंग वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी यूजर ने लिखा-"हमारे सांसद उड़ गए!", तो किसी ने कमेंट किया-"पद का पूरा आनंद ले रहे हैं." वहीं कई लोग 69 साल की उम्र में इस एडवेंचर को साहसिक बताया है.
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का जीवन परिचय
रीवा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता श्री जनार्दन मिश्रा राष्ट्रीय राजनीति में अनुभवी और सक्रिय जनप्रतिनिधि हैं. वे वर्तमान में 18वीं लोकसभा के सांसद हैं और इससे पहले 16वीं व 17वीं लोकसभा में भी जनता का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
जन्म एवं प्रारंभिक जीवन
जन्म: 01 मई 1956
- जन्म स्थान: हिनौता, रीवा, मध्य प्रदेश
- पिता का नाम: रामाधर मिश्रा
- माता का नाम: श्रीमती कैलसो देवी
शिक्षा
श्री मिश्रा ने बी.ए. और एल.एल.बी. की शिक्षा ठाकुर रणमत सिंह डिग्री कॉलेज, रीवा से प्राप्त की. वे पेशे से एडवोकेट (Advocate) हैं.
व्यक्तिगत जीवन
- वैवाहिक स्थिति: विवाहित
- विवाह तिथि: 01 जून 1982 (पहले 1962 गलत था)
- पत्नी का नाम: विजय कुमारी
- संतान: 2 पुत्र और 1 पुत्री
राजनीतिक करियर एवं पद
वर्ष /अवधि---------------------पद / भूमिका
जून 2024---------------------18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित
26 सितंबर 2024 से----------सदस्य, ग्रामीण विकास और पंचायती राज समिति
08 अक्टूबर 2024 से---------सदस्य, कार्यालय लाभ संबंधी संयुक्त समिति
मई 2019---------------------17वीं लोकसभा के लिए पुनः निर्वाचित
जुलाई 2019 से---------------सदस्य, लोक उपक्रम समिति
सितंबर 2016 से-------------सदस्य, अधीनस्थ विधान समिति
अगस्त 2016 से-------------सदस्य, कार्यालय लाभ पर संयुक्त समिति
सितंबर 2014 से------------सदस्य, कृषि स्थायी समिति
मई 2014--------------------पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित
संपर्क विवरण
स्थायी पता: ग्राम एवं डाकघर हिनौटा, सामेरिया, रीवा, मध्य प्रदेश
वर्तमान पता: 603, कावेरी अपार्टमेंट, डॉक्टर बी.डी. मार्ग, नॉर्थ एवेन्यू, नई दिल्ली - 110001