Janardan Mishra MP Rewa Viral Video: मध्य प्रदेश के रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा अपने विवादित और बेबाक बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. 1 नवंबर 2025 को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर एक बार फिर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर कांग्रेस ने भाजपा और मध्य प्रदेश के डॉ. मोहन यादव सरकार पर निशाना भी साधा है.
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने मध्य प्रदेश में आईजी रीवा की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन प्रहार 2.0' अभियान का भी जिक्र किया और कहा कि "आईजी रीवा अकेले नशे को नहीं रोक सकते. एसपी भी नशे को नहीं रोक सकते, विधायक भी नशे को नहीं रोक सकते, मैं तो बिल्कुल नहीं रोक सकता. अगर कोई रोक सकता है तो वे खुद बच्चों के माता-पिता हैं. उनको भी अपने बच्चों के साथ रोज घंटा बैठना पड़ेगा. उनको समझाना पड़ेगा, लेकिन किसी के पास समय नहीं है. पुराने समय में रात को खाना सब कोई बैठकर खाते थे, पूरा परिवार बात करता था."
मोहन बाबू,
— MP Congress (@INCMP) November 1, 2025
जब जीतू पटवारी जी ने सच का आईना दिखाया था, तब आपके नेतृत्व में डरी हुई भाजपा ने बखेड़ा खड़ा कर दिया था!
अब तो खुद आपकी पार्टी और मध्यप्रदेश से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने वही कड़वी हकीकत देश के सामने उजागर कर दी है!
अब क्या कहेंगे आप?
क्या कहेगी भाजपा सरकार?… pic.twitter.com/YJmoty4Y4h
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X से दो वीडियो शेयर किए हैं. एक पुराना वीडियो मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का है, जिसमें वे कह रहे हैं कि "कोई कहता है कि ये बहनें पैसा मिल गया तो दारू पीती हैं. ऐसी बात करने वालों को शर्म आनी चाहिए. उनको डूब मर जाना चाहिए. ऐसे लोगों को मध्य प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. बहन-बेटी का अपमान यह प्रदेश सहन करने वाला नहीं है."
मध्य प्रदेश कांग्रेस की पोस्ट में दूसरा वीडियो रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का है, जिसमें वे लड़कियों के भी शराब पीने वाली बात कर रहे हैं.
शराब के बहाने भाजपा सरकार पर निशाने साधते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि "मोहन बाबू, जब जीतू पटवारी जी ने सच का आईना दिखाया था, तब आपके नेतृत्व में डरी हुई भाजपा ने बखेड़ा खड़ा कर दिया था! अब तो खुद आपकी पार्टी और मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने वही कड़वी हकीकत देश के सामने उजागर कर दी है! अब क्या कहेंगे आप? क्या कहेगी भाजपा सरकार? आपके अराजक/दिशाहीन शासन में, मध्य प्रदेश विकास का नहीं, नशे का गढ़ बन चुका है!"
Who is Janardan Mishra: सांसद जनार्दन मिश्रा का जीवन परिचय
जनार्दन मिश्रा मध्य प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता हैं. एमपी के रीवा लोकसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक बना चुके हैं. 2014 के बाद से लगातार भाजपा सांसद बनते आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस की नीलम अभय मिश्रा को 1 लाख 9 हजार 374 वोटों से शिकस्त दी. मिश्रा को कुल 4 लाख 77 हजार 459 वोट मिले थे.
लोकसभा चुनाव 2019 में जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी "राज" और लोकसभा चुनाव 2014 में जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस के सुंदर लाल तिवारी के सामने जीत दर्ज की थी.रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का जन्म 1 मई 1956 को मध्य प्रदेश के सेमरिया (रीवा) के हिनौता गांव में हुआ. जनार्दन मिश्रा के पिता का नाम रामधर मिश्रा और पत्नी का नाम विजय कुमारी है.
ये भी पढ़ें- NDTV PowerPlay: बिहार चुनाव में NDA कितनी सीटें जीतेगा? अमित शाह ने कर दी भविष्यवाणी