विज्ञापन

Vidisha Collector Served Water: जब प्लेटफॉर्म पर मुसाफिरों को कलेक्टर-एसपी अपने हाथों से पिलाने लगे पानी

भीषण गर्मी के बीच ट्रेन स्टेशन पर रुकी, ट्रेन के अंदर बैठे यात्री जब नीचे उतरे तो उनके सामने विदिशा कलेक्टर रोशन सिंह और एसपी रोहित काशवानी खड़े थे. डीएम और एसपी ने जब यात्रियों को अपने हाथों से ठंडा पानी पिलाया तो यात्रियों की यात्रा की थकान गायब हो गई.

Vidisha Collector Served Water: जब प्लेटफॉर्म पर मुसाफिरों को कलेक्टर-एसपी अपने हाथों से पिलाने लगे पानी
Vidisha DM and SP serve water to Railway passengers

Jal Seva Treadtion: विदिशा जिले में शनिवार को जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक विदिशा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर उतरे मुसाफिरों को अपने हाथों से पानी पिलाते नजर आए. अक्सर खबरों में रहने वाले डीएम और एसपी को प्लेटफॉर्म पर पानी परोसता देख मुसाफिरों की आंखें चमक उठी और लू के थपेड़ों के बीच ठंडा पीकर गहरी सांस भी ली. 

भीषण गर्मी के बीच ट्रेन स्टेशन पर रुकी, ट्रेन के अंदर बैठे यात्री जब नीचे उतरे तो उनके सामने विदिशा कलेक्टर रोशन सिंह और एसपी रोहित काशवानी खड़े थे. डीएम और एसपी ने जब यात्रियों को अपने हाथों से ठंडा पानी पिलाया तो यात्रियों की यात्रा की थकान गायब हो गई.

Exam में फेल करने की धमकी देकर छात्रों के साथ शिक्षक करता था गंदा काम, शिकायत के बाद सामान समेट कर भागा

कलेक्टर और एसपी ने निभाई पुरानी निः शुल्क जल सेवा की पंरपरा

गौरतलब है विदिशा जिले में निः शुल्क जल सेवा की पंरपरा बहुत पुरानी है. विदिशा रेलवे स्टेशन पर शनिवार का सामने आया दृश्य इसी परंपरा प्रकटीकरण था. वर्षों से निभाई जा रही इस पंरपरा को विदिशा रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर रोशन सिंह और पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा निभाई गई.

आंदोलन बन चुकी है यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाली परंपरा

रिपोर्ट के मुताबिक दशकों पुरानी निःशुल्क जल सेवा परंपरा विदिशा रेलवे स्टेशन पर गर्मियों के दिनों में निभाई जाती है. गर्मियों में जब भी ट्रेन रुकती है, शहर के बुजुर्ग, युवा, व्यापारी और सामाजिक संगठन के सदस्य यात्रियों को पानी पिलाने दौड़ पड़ते हैं. यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाली यह परंपरा अब एक आंदोलन बन चुकी है.

Kuno Cheetah: जान पर खेलकर प्यासी चीता और उसके 4 शावकों को पिलाया पानी, अब युवक की चली गई नौकरी

विदिशा में निःशुल्क जल सेवा का आज एक विशाल कारवां बन चुका है. यात्रियों को पानी उनके सीट तक पहुंचाया जाता है ताकि कोई भी प्यासा न रहे और ना ही पानी के लिए ट्रेन छूटे. इस सेवा में पूर्व वित्त मंत्री राघवजी जैसे दिग्गज भी हिस्सा ले चुके हैं.

जिला कलेक्टर और एसपी को पानी पिलाता देख दंग रह गए यात्री

रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्रियो को पानी पिलाते कलेक्टर और एसपी को पहले तो यात्री पहचान नहीं सके, लेकिन जब पता चला कि पानी पिलाने वाले जिला कलेक्टर और एसपी हैं, तो उनके आश्चर्य की सीमा न रही. एक यात्री ने भावुक होकर कहा कि,
हमने सोचा कोई सामाजिक कार्यकर्ता है, लेकिन जब पता चला कि कलेक्टर साहब हैं, तो दंग रह गया.

'गर्मियों में विदिशा स्टेशन पर कोई भी व्यक्ति बिना पानी के न रहे'

विदिशा जिले के दशकों पुराने निःशुल्क जल सेवा परंपरा का ंसंजोती आ रही समिति ने बताया कि जल सेवा को पुण्य कार्य माना जाता है. हम चाहते हैं कि कोई भी यात्री प्यासा न जाए. इसलिए हमने तय किया है कि विदिशा स्टेशन पर कोई भी व्यक्ति गर्मियों में बिना पानी के न रहे.

ये भी पढ़ें-छतरपुर में जहां हुई थी पत्थरबाजी, वहीं से आज निकलेगी रामनवमी की शोभायात्रा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 200 कैमरे से होगी निगरानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close