
Sexual Harresment In School: भिंड जिले के जवाहर नवोदय स्कूल के 7 नाबालिग छात्रों ने स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. रौन बिड़खरी में स्थित जवाहर स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने काउंसलर से बताया कि आरोपी शिक्षक एग्जाम में फेल करने की धमकी देकर पिछले 5 माह से उनकाा शारीरिक शोषण कर रहा था.
Kuno Cheetah: जान पर खेलकर प्यासी चीता और उसके 4 शावकों को पिलाया पानी, अब युवक की चली गई नौकरी
क्लास 6 के 7 छात्रों ने कंप्यूटर टीचर की घिनौनी हरकतों की शिकायत की
मामला जिले के रौन थाना क्षेत्र में स्थित आवासीय जवाहर नवोदय का है, जहां पढ़ने वाले क्लास 6 के 7 छात्रों ने कंप्यूटर टीचर की घिनौनी हरकतों की शिकायत की है. पिछले पांच महीने से टीचर के घिनौने हरकतों के शिकार हुए छात्रों का आरोप है कि आरोपी शिक्षक एग्जाम में फैल करने की धमकी देकर उनके प्राइवेट पार्ट छूता था.
23 मार्च को पीड़ित छात्रों ने स्कूल काउंसलर से की शिक्षक की शिकायत
मामला संज्ञान में आने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बृजेश कुमार ने पीड़ित छात्रों से बात की और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. काउंसलिंग के दौरान पीड़ित छात्रों ने प्रिंसिपल को शिक्षक की हरकतों के बारे में बताया तो प्रिंसिपल ने मामले की जांच के लिए स्कूल स्तर पर एक जांच कमेटी गठित कर दी.
छतरपुर में जहां हुई थी पत्थरबाजी, वहीं से आज निकलेगी रामनवमी की शोभायात्रा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 200 कैमरे से होगी निगरानी
प्राचार्य ने आरोपी कंप्यूटर शिक्षक के खिलाफ थाने में दर्ज कराया FIR
बुधवार को जांच कमिटी की रिपोर्ट मिलने और उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद प्रभारी प्राचार्य ने रौन पुलिस थाने में घटना की जानकारी देते हुए FIR दर्ज कराई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी करीब 9 महीने पन्ना जिले के रहने वाले संविदा पर नवोदय विद्यालय में बतौर पीजीटी कंप्यूटर साइंस तैनात हुआ था.
ये भी पढ़ें-दलित की बेटी से पहले किया गैंगरेप, फिर राजीनामा चाहते थे आरोपी, पीड़िता नहीं मानी तो उसका घर जला दिया