Sehore District:जल गंगा संवर्धन अभियान में फिसड्डी निकला सीहोर, 47 वें पायदान पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह का जिला

Jal Ganga Samvardhan Abhiyan: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सीहोर जिले में दिनोंदिन पानी की खपत बढ़ रही है, इन दिनों शहर से लेकर गांवों तक जल संकट गहराया हुआ है. भूगर्भ जल स्तर साल दर साल गिरता जा रहा है. पहले से ही सूखा ग्रस्त घोषित सीहोर जिले में अमूमन यह स्थिति हर जगह है.  

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sehore lagged behind in Jal Ganga Samvardhan Abhiyan Ranking

State Ranking Of Sehore: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला सीहोर जल गंगा संवर्धन अभियान में फिसड्डी साबित हो रहा है. सीहोर जिला पानी की खपत के मामले में पूरे प्रदेश में 47वें स्थान पर आया है, जबकि कुल जिले 52 हैं. पहले से सूखाग्रस्त घोषित सीहोर जिले में गंगा संवर्धन अभियान सिर्फ कागजों- बैनर पोस्टर में सिमट कर रह गया है.

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सीहोर जिले में दिनोंदिन पानी की खपत बढ़ रही है, इन दिनों शहर से लेकर गांवों तक जल संकट गहराया हुआ है. भूगर्भ जल स्तर साल दर साल गिरता जा रहा है. पहले से ही सूखा ग्रस्त घोषित सीहोर जिले में अमूमन यह स्थिति हर जगह है.  

चायवाले ने दिखाया तेवर, तो पुलिस ने सड़क पर निकाल दिया उसका जुलूस, चाय की टपरी बंद कराने पहुंची थी टीम

बूंद-बूंद पानी सहेजने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरूआत हुई

गौरतलब है सरकार ने पानी की बूंद-बूंद को सहेजने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरूआत की है, जिसमें प्राकृतिक जल स्रोत, कुएं, बावड़ी और अन्य जल संसाधनों को जीर्णोद्धार कार्य चल रहे हैं,  लेकिन पानी को सहेजने के जतन में केन्द्रीय ग्रामीण विकास व कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिला फिसड्डी साबित हुआ है. 

दो माह बाद भी 47वें नंबर पर अटका है पूर्व सीएम का गृह जिला सीहोर

सीहोर जिला केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है, कई योजनाएं इस जिले से पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई. कई योजनाओं को धरातल पर उतारने के मामले में अग्रणी रहे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अब केन्द्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. माना जा रहा है कि उनके सीएम नहीं रहने का असर सीहोर जिले पर पड़ रहा है.

जिस महिला को बांग्लादेशी बता भेज दिया था जेल, सामने आया उसका मंगेतर, बोला- 'वो तो भारतीय है' 

30 मार्च, 2025 से 30 जून 2025 तक चलाए जाने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान के दो महीने बीतने के बाद भी सीहार जिले की रैकिंग नहीं सुधरी है. फिलहाल, सीहोर प्रदेश में 47वें नंबर है, जबकि बीते सप्ताह वह  50वें स्थान पर था. इससे जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

कब वजूद में आएगा सीधी का मेडिकल कॉलेज? भूमि पूजन हुए 2 वर्ष हो गया, नहीं रखी जा सकी एक ईंट

बरसात के पानी सहेजने और प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए चलाया गया अभियान

उल्लेखनीय है कि सरकार बरसात के पानी सहेजने और प्राकृतिक जल स्रोतों को संरक्षित करने के उददेश्य से यह अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत शहर से लेकर गांवों तक खराब हो चुके कुएं और बावड़ियों की साफ-सफाई और उनका गहरीकरण कार्य किया जा रहा है. इसके तहत जीर्ण-शीर्ण हो चुके कुओं का जीर्णोद्धार कार्य किया जाना है.

Advertisement

सीहोर में पीछे चल रहे हैं जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्य, इसलिए रैंकिंग में फिसला

वर्तमान में ग्रामीण विकास के तहत प्राकृतिक जल संरचनाओं के किए जा रहे निर्माण कार्यों को तय समय में पूर्ण करना है, इसमें स्टाप डेम, चेक डेम, खेत तालाब, डगवैल, जैसे कई कार्य होने थे, जिले में ऐसे कई कार्य चल रहे हैं, लेकिन इनमें प्रगति नहीं दिखाई दे रही है, जिसके कारण जल गंगा संवर्धन अभियान में सीहोर जिला काफी पीछे है.

Stone Crashed Murder: पत्थर से कुचलकर युवक की नृशंस हत्या, मल्टी लेबल पार्किंग में खून से लथपथ मिली लाश

सीहोर जिला मनरेगा अधिकारी प्रमोद त्रिपाठी ने कहा कि जिले में अभियान के तहत काफी बेहतर कार्य किए जा रहे हैं, पुराने कार्यो को भी जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि जो लक्ष्य मिला है, उसे निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाएगा, जिससे जिले की रैंक सुधरेगी.

कार्यपालन यंत्री बोले, पूरी आशा है कि जल्द सीहोर जिला टाप टेन में शामिल हो जाएगा

वहीं, सीहोर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में कार्यपालन यंत्री एके पंथी ने कहा कि शुरूआती दिनों में कई जिले आगे निकल गए, लेकिन हमारी टीम मेहनत कर रही है, कई लोगों को हम खेत में तालाब बनवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. पूरी आशा है कि आगामी दिनों में सीहोर जिला टाप टेन में शामिल हो जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Luteri Dulhan: महीने भर पत्नी की तरह रही, शादी के ठीक एक महीने बाद कैश और जेवर लेकर हुई फरार