विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

Luteri Dulhan: महीने भर पत्नी की तरह रही, शादी के ठीक एक महीने बाद कैश और जेवर लेकर हुई फरार

Shivpuri Bride Flee Away: शादी के ठीक एक महीने बाद लुटेरी दुल्हन पति को डिनर में नशीली दवा खिलाया फिर चंपत हो गई. 30 अप्रैल को धूमधाम से संपन्न हुई शादी के घर से भागी दुल्हन अपने साथ लाखों का कैश और जेवर लेकर भागी है. इसमें मोबाइल फोन, जेवर और कैश शामिल है.

Luteri Dulhan: महीने भर पत्नी की तरह रही, शादी के ठीक एक महीने बाद कैश और जेवर लेकर हुई फरार
Bride absconding after looted cash and jewellery

Shivpuri Luteri Dulhan: शिवपुरी जिले में शादी के दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है. शादी के ठीक एक महीने बाद फरार हुई दुल्हन पति के घर में रखा 30 हजार रुपए नकद और लाखों का जेवर लेकर भागी है. शातिर दुल्हन ने पहले पति को खाने में नशीली दवा मिलाकर बेहोश किया और फिर कैश और जेवर लेकर चंपत हो गई. 

शादी के ठीक एक महीने बाद लुटेरी दुल्हन पति को डिनर में नशीली दवा खिलाया फिर चंपत हो गई. 30 अप्रैल को धूमधाम से संपन्न हुई शादी के घर से भागी दुल्हन अपने साथ लाखों का कैश और जेवर लेकर भागी है. इसमें मोबाइल फोन, जेवर और कैश शामिल है.

LWE District: छत्तीसगढ़ में नक्सल उग्रवाद में आया सकारात्मक सुधार, जल्द माओवाद मुक्त होंगे कोंडागांव और बस्तर जिले

लुटेरी दुल्हन घर में रखा जेवर, मोबाइल फोन और कैश लेकर हुई फरार 

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित दूल्हे के परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय दिनारा थाना में दर्ज कराई है. ग्राम तमरना क्षेत्र निवासी अभिषेक वंशकार ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी घर में रखे जेवर, मोबाइल फोन और कैश गायब हुई है. पीड़ित ने बताया कि उसके रात के खाने में बेहोशी की दवा मिलाई गई थी.

30 अप्रैल को रचाया था दोनों ने विवाह, एक महीने भी नहीं चली शादी

गौरतलब है 30 अप्रैल 2025 को लुटेरी दुल्हन के साथ पीड़ित अभिषेक वंशकार की धूमधाम से शादी हुई थी. दोनों एक महीने तक साथ-साथ पति-पत्नी की तरह रहे, लेकिन एक महीने बाद ही रात के खाने में पति को बेहोशी की दवा खिलाकर दुल्हन फरार हो गई. गांव पिपरौंदा की रहने वाली लुटेरी दुल्हन का नाम पीड़ित पति ने निशा बताया है.

कब वजूद में आएगा सीधी का मेडिकल कॉलेज? भूमि पूजन हुए 2 वर्ष हो गया, नहीं रखी जा सकी एक ईंट

लुटेरी दुल्हन के शिकार हुए शिवपुरी जिले के ग्राम तमरना क्षेत्र निवासी पीड़िच अभिषेक वंशकार ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि फरार हुई उसकी पत्नी घर में रखे जेवर, मोबाइल फोन और कैश लेकर भागी है. पीड़ित ने बताया कि उसके डिनर में बेहोशी की दवा मिलाई गई थी.

जिस महिला को बांग्लादेशी बता भेज दिया था जेल, सामने आया उसका मंगेतर, बोला- 'वो तो भारतीय है' 

 पुलिस ने आसपास किया तलाश, लुटेरी दुल्हन नहीं मिला कोई सुराग

गौरतलब है पीड़ित पति ने फरार लुटेरी दुल्हन को हर जगह तलाशा, लेकिन लुटेरी दुल्हन न मायके पहुंची, न ही आसपास के किसी रिश्तेदार के घर मिली. इसके बाद पति ने पत्नी की गुमशुदगी शिकायत थाने में दर्ज कराई. मामले में पुलिस का कहना है कि उसने मामला दर्ज कर फरार युवती की तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी.

ये भी पढ़ें-Kichad Mein Netaji: कीचड़ में बैठ गए थे नेताजी, पर नहीं बदली तस्वीर, ग्रामीण अब कोस रहे तकदीर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close