Jabalpur News: जबलपुर शहर में गुंडागर्दी और दहशत फैलाने का नया फॉर्मूला बदमाशों ने खोज लिया हैं. बदमाश अब लोगों की पिटाई कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं, जिसमें कुछ बदमाश एक युवक को बड़ी ही बेरहमी से निर्वस्त्र कर पीट रहे हैं.
युवक को निर्वस्त्र करके बदमाशों ने की पिटाई
इस दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा हैं जैसे ये बदमाश उस युवक की जान ही ले लेंगे... ये पूरा मंजर रूह को कपा देने वाला हैं.
पड़ताल में पता चला कि ये वीडियो किसी निकी ठाकुर की आईडी से वायरल की गई है. वहीं सूत्रों की माने तो ये घटना आधारताल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
बदमाश बेखौफ
जिस प्रकार गुंडों ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया हैं, इससे साफ जाहिर हैं कि इन बदमाशों को कानून का तनिक भी खौफ नहीं हैं. तभी तो इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि इन्होंने जिला पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए इस वीडियो को जनता के बीच फैला दिया, ताकि पुलिस को और जनता को पता चल सके कि क्षेत्र में किसका राज हैं? वहीं अब वायरल हुए इस वीडियो पर पुलिस प्रशासन क्या एक्शन लेता हैं ये देखने वाली बात होगी?
जबलपुर एसपी के अनुसार, इस वायरल वीडियो की जांच चल रही है. फिलहाल पीड़ित लड़के ने किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.