विज्ञापन

Success Story: सफलता उम्र की मोहताज नहीं... 6 वर्षीय दीपांशा सिंह ने रचा इतिहास, बनी MP की सबसे कम उम्र की कूडो खिलाड़ी 

Kudo Player Deepansha Singh: महज 6 वर्ष की उम्र में दीपांशा सिंह ने नेशनल कूडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. दीपांशा मध्य प्रदेश की सबसे कम उम्र की कूड़ो खिलाड़ी बन गई हैं. उनकी इस सफलता से परिवार के साथ-साथ जिले में खुशी की लहर है.

Success Story: सफलता उम्र की मोहताज नहीं... 6 वर्षीय दीपांशा सिंह ने रचा इतिहास, बनी MP की सबसे कम उम्र की कूडो खिलाड़ी 

Kudo Player Deepansha Singh Success Story: कहते हैं कि सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती और इस कहावत को सागर की 6 वर्षीय दीपांशा सिंह ने सच कर दिखाया है. बेहद कम उम्र में दीपांशा ने कूडो खेल में ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जिसने पूरे जिले को गौरवान्वित कर दिया है.

मध्य प्रदेश की सबसे कम उम्र की कूडो खिलाड़ी

महज 6 वर्ष की उम्र में दीपांशा सिंह ने नेशनल कूडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. इसी उपलब्धि के साथ दीपांशा मध्य प्रदेश की सबसे कम उम्र की कूड़ो खिलाड़ी बन गई हैं. उनकी इस सफलता से परिवार के साथ-साथ जिले में खुशी की लहर है.

Latest and Breaking News on NDTV

आत्मरक्षा से शुरू हुआ सफर, बना राष्ट्रीय पहचान

दीपांशा के पिता डॉ. अजय सिंह बताते हैं कि उन्होंने शुरुआत में अपनी बेटी को आत्मरक्षा के उद्देश्य से कूडो एकेडमी में दाखिला दिलाया था, लेकिन जब दीपांशा का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता गया तो उन्होंने उसकी प्रतिभा को पहचानते हुए आगे की पेशेवर ट्रेनिंग जारी रखी. आज उसी मेहनत और लगन का परिणाम राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल के रूप में सामने आया है.

अनुशासन और सादा जीवनशैली बनी सफलता की कुंजी

दीपांशा दो बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी मां प्रतिभा सिंह बताती हैं कि दीपांशा शुरू से ही अनुशासित जीवनशैली का पालन करती रही हैं. उन्होंने कभी जंक फूड नहीं खाया. जहां आज के दौर में बच्चे मैगी, चाउमीन और अन्य जंक फूड के आदी होते जा रहे हैं, वहीं दीपांशा इनसे दूरी बनाकर रखती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पढ़ाई के साथ खेल में भी अव्वल

दीपांशा वर्तमान में पहली कक्षा में अध्ययनरत हैं और पढ़ाई के साथ-साथ कूडो की नियमित ट्रेनिंग भी ले रही हैं. कम उम्र में ही उन्होंने यह साबित कर दिया है कि यदि सही मार्गदर्शन और अनुशासन मिले, तो बच्चे हर क्षेत्र में ऊंचाइयों को छू सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का सपना

अब दीपांशा का सपना है कि वह आने वाले समय में भारत देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करें. उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ सागर बल्कि पूरे मध्यप्रदेश को गर्व महसूस कराया है.

ये भी पढ़ें: DSP Success Story: जिसे दुनिया कहती थी बोझ, उसकी काबिलियत से लोगों को बदलनी पड़ गई अपनी सोच, जानिए नेहा प्रजापति की स्टोरी

ये भी पढ़ें: Pay Tax Online: अब नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं टैक्स, छत्तीसगढ़ के इन नगर पालिकाओं में सुविधा

ये भी पढ़ें: SGMH Rewa: MP के इस परिवार में एक साथ आई ट्रिपल खुशियां, महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close