विज्ञापन

11 KG सोना-चांदी, नोटों का ढेर, करोड़ों के प्लैट-प्लॉट, ये बाइकें, धनतेरस से पहले 'धन कुबेर' के घर मिला खजाना

Retired Officer Dharmendra Bhadauria Uncovers Assets: साल 1987 में सरकारी सेवा में भर्ती हुए धर्मेंद्र सिंह भदौरिया अगस्त 2025 में जिला आबकारी अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. अब लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई में उनके ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति मिली है.पढ़िए से रिपोर्ट..

11 KG सोना-चांदी, नोटों का ढेर, करोड़ों के प्लैट-प्लॉट, ये बाइकें, धनतेरस से पहले 'धन कुबेर' के घर मिला खजाना

Dharmendra Singh Bhadauria News: मध्य प्रदेश के रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया को नौकरी में रहते 2 करोड़ का वेतन मिला. लेकिन उसकी संपत्ति 18.59 करोड़ रुपये है. छापामार कार्रवाई में उसके पास 4 किलो सोना (Gold), सात किलो चांदी, 1 करोड़ से अधिक नगद, दो करोड़ से अधिक के लग्जरी वाहन (Luxury Cars), ब्रांडेड घड़ियां, लाखों के परफ्यूम हथियार समेत अन्य सामान मिला है. इसके अलावा तीन फ्लैट, एक प्लॉट भी मिला है, जिनकी कीमत पांच करोड़ रुपये से ज्यादा है. ये खुलासा लोकायुक्त की छापेमार (Lokayukta Raid) कार्रवाई के बाद हुआ. लोकायुक्त की टीम ने भदौरिया के इंदौर और ग्वालियर के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था. आइए, अब विस्तार से जानते हैं धर्मेंद्र सिंह भदौरिया कौन है, लोकायुक्त ने कहां छापामार कार्रवाई की, वहां क्या-क्या मिला और मामले से जुड़े अन्य सवालों के जवाब..?  

Latest and Breaking News on NDTV

कौन है करोड़पति धर्मेंद्र सिंह भदौरिया? 

यह मध्य प्रदेश आबकारी विभाग का एक रिटायर्ड अधिकारी है. इनका पैतृक घर ग्वालियर में है, इसके आलावा इंदौर के पलासिया इलाके में कई फ्लैट और प्लॉट हैं. उज्जैन में भी कुछ संपत्ति होने की बात सामने आई है. भदौरिया के दो बच्चे हैं, बेटे का नाम सूर्यांश और बेटी का नाम अपूर्वा है. अगस्त 2025 में भदौरिया अलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. इससे पहले भदौरिया खंडवा, धार, ग्वालियर और इंदौर में भी पदस्थ रहे हैं.   

लोकायुक्त ने कब और कहां छापा मारा? 

भदौरिया के लिए बीते बुधवार का दिन अच्छा नहीं रहा, लोकायुक्त की टीम उनके घर और दफ्तर पर सुबह-सुबह पहुंच गई. इस दौरान ग्वालियर में इंद्रमणि नगर स्थित घर और इंदौर में कैलाश कुंज, बिजनेस स्काई पार्क समेत सात ठिकानों पर एक साथ सर्चिंग की गई. इस कार्रवाई में लोकायुक्त को जो मिला उसने सबको हैरान कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

छापामार कार्रवाई में क्या मिला? 

लोकायुक्त की कार्रवाई में भदौरिया के ठिकानों से एक करोड़ 13 लाख रुपये से अधिक का कैश मिला. चार किलो 221 ग्राम सोना, सात किलो 128 ग्राम चांदी भी जब्त की गई. महेंगी बाइकें और गाड़ियों के अलावा घड़ियां, परफ्यूम और हथियार भी मिले हैं, इनकी कीमत दो करोड़ से अधिक है. वहीं, तीन फ्लैट और एक प्लॉट के दस्तावेज भी लोकायुक्त की टीम को मिले हैं. जिनकी कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है. 

बैंक खातों और लॉकर में कितना काला धन? 

लोकायुक्त की कार्रवाई अभी जारी है. टीम ने धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के खाते और लॉकर सीज कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार भदौरिया के परिवार के बैंक खातों में एक करोड़ से अधिक रुपये जमा हैं. इसके अलावा उसके लॉक खुलना भी बाकी हैं, ये लॉकर कहां-कहां है इसकी जानकारी लोकायुक्त की टीम जुटा रही है. माना जा रहा है कि इन लॉकरों से भी बड़ी मात्रा में काला धन मिल सकता है.  

ये भी पढ़ें:  मासूम को मुंह से ऑक्सीजन देता रहा चाचा, नहीं बची जान, बच्चे को शांत देख बिलख पड़ी मां, बंगाली पर लगाए आरोप

Latest and Breaking News on NDTV

नौकरी पर रहते कैसा रहा भदौरिया का कार्यकाल? 

साल 1987 में सरकारी सेवा में भर्ती हुए धर्मेंद्र सिंह भदौरिया का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा है. उसकी दर्जनों शिकायतें हुई हैं, इस कारण वह एक बार निलंबित और एक बार सस्पेंड भी हो चुका है.  

कितनी लग्जरी गाड़ियां और बाइकें मिली?

जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के ठिकानों पर हुई छापामार कार्रवाई में लोकायुक्त को एक फॉच्यूर्नर, एक वॉल्वो और दो इनोवा गाड़ी मिली हैं. इसके अलावा उसके पास चार महंगी बाइकें भी मिली हैं.  

ये भी पढ़ें:  'किस काम के किन्नर' यही सोचती रही पुलिस और हो गया फिनाइल कांड, वकील-पत्रकारों पर आरोप, अब ये सब होगा

ये भी पढ़ें:  'तुम्हारा भी परिवार...' पूर्व सीएम बघेल के OSD ने सीएमओ को धमकाया, भाजपा भड़की; क्यों छिड़ी सियासी जंग 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close