विज्ञापन

MP Road Accident: जबलपुर में सड़क हादसा, 20 से अधिक मजदूर घायल, 8 की हालत गंभीर

Jabalpur Road Accident: पिकअप वाहन में बैठकर 35 लोग मटर तोड़ने महुआखेड़ा गांव जा रहे थे. इस दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

MP Road Accident: जबलपुर में सड़क हादसा, 20 से अधिक मजदूर घायल, 8 की हालत गंभीर

Jabalpur Road Accident: जबलपुर के पाटन तहसील के पास अमरपुर गांव में आज सुबह करीब 9 बजे मजदूरों से भरा पिकअप वाहन अचानक पलट गया. इस हादसे पिकअप में सवार करीब 20 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि इन घायलों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पाटन स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. 8 मजदूरों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जबलपुर भेजा गया, जबकि बाकी का इलाज जारी है.

पिकअप वाहन से मटर तोड़ने जा रहे थे मजदूर

घटना उस दौरान हुई जब छेड़ी बरोदा गांव से ये सभी मजदूर मटर तोड़ने के लिए पिकअप वाहन में पीछे बैठकर महुआ खेड़ा गांव जा रहे थे. जैसे ही तेज रफ्तार पिकअप वाहन अमरपुर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पलटते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई. स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचकर वाहन में दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला और पाटन थाना पुलिस सहित 108 को सूचना दी. घायलों की संख्या ज्यादा थी, लिहाजा 108 के साथ-साथ निजी वाहनों से सभी को पाटन स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. 8 मजदूरों बुरी तरह से जख्मी थे. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

अनियंत्रित होकर पलट गया पिकअप

बरौदा गांव में रहने वाले घायल अशोक कुमार ने बताया कि आज सुबह पिकअप वाहन में बैठकर 35 लोग महुआखेड़ा गांव आ रहे थे. जैसे ही तेज रफ्तार वाहन अमरपुर के पास पहुंचा, तभी पलट गया.

अशोक कुमार ने बताया कि बहुत सारे साथी वाहन के नीचे बहुत देर तक दबे रहे.आसपास के ग्रामीण मौके पर आए और वाहन को अलग करने के बाद घायलों को 108 से पाटन अस्पताल लेकर आए. 

20 से अधिक मजदूर घायल

घटना की जानकारी लगते ही पाटन थाना पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज करने के बाद वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाशी शुरू कर दी.

पाटन थाना प्रभारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में 30 से 35 लोग सवार थे, 20 से अधिक लोग घायल है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी है. 8 मजदूरों को अधिक चोट आने के कारण जबलपुर मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है. 

ये भी पढ़े: MP को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, मध्य प्रदेश के इन जिलों में खुलेंगे 11 नए केंद्रीय विद्यालय

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close