MP Crime News : मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपने पति से प्रेम संबंध के शक में एक शादीशुदा महिला ने दो युवतयो को चाक़ू मार दी जिसमे एक युवती की मौत हो गई. एक मौत से संघर्ष कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, शिखा मिश्रा के पति बृजेश मिश्रा की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसमें अनिका मिश्रा काम करती है, शिखा मिश्रा को यह शक था कि उसके पति बृजेश मिश्रा के साथ अनिका मिश्रा का अफेयर चल रहा है, और यह जानकारी अनिका की सहेली सोनम रजक को भी है.
गर्दन और दोनों हांथो में चोट आई
शिखा मिश्रा बुधवार को सोनम के घर पहुंची जहां अनिका भी थी, शिखा अपने पति और अनिका मिश्रा के संबंधों को लेकर शक जाहिर करने लगी. अनिका ने शिखा की बातों पर नाराजी व्यक्त की, जिससे क्रोधित होकर शिखा मिश्रा ने अनिका मिश्रा के ऊपर चाकू से कई वार कर दिए, जिसे बचाने में सोनम भी घायल हो गई. उसे गर्दन और दोनों हांथो में चोट आई है.
ये भी पढ़ें- इंदौर-कोटा हाईवे पर स्लीपर बस पलटी, करीब 22 यात्री घायल, हादसे के बाद मची चीख-पुकार
एक्टिवा से फरार हो गई शिखा
घायल अनिका को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी अनिका की मृत्यु हो गई. घटना के बाद आरोपी शिखा मिश्रा चाकू मारने के बाद अपनी एक्टिवा से फरार हो गई. अभी तक उसे पकड़ नहीं जा सका.पुलिस अब शिखा मिश्रा के पति बृजेश मिश्रा से भी अनिका के साथ संबंधों के विषय में गहराई से पूछताछ करेगी. फिलहाल शिखा मिश्रा फरार है.
ये भी पढ़ें- भोपाल में कारोबारियों के 8-10 ठिकानों पर IT के छापे, नौकरशाहों के करीबी माने जाते हैं कई कारोबारी