
Neemuch Crime News : मध्य प्रदेश के नीमच के सिटी थाना क्षेत्र के भादवा माता इलाके में अफीम के खेत पर एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने बर्डिया जागीर निवासी नागेश भील की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि मृतक की हत्या उसके छोटे भाई कमलेश और भतीजे विष्णु ने की है. दोनों के बीच अफीम के पट्टे को लेकर विवाद चल रहा था. पट्टा मां नानी बाई के नाम पर था. इस साल दोनों ने मिलकर खेती की थी.
भाई कमलेश से किसी बात पर गाली-गलौज करने लगा
फसल की देखभाल के लिए परिवार खेत पर ही रहता था. नानी बाई और उनका पोता विष्णु एक झोपड़ी में रहते थे. नागेश और उनकी पत्नी कुएं के पास बनी झोपड़ी में रहते थे. घटना वाले दिन शाम 6 बजे नागेश शराब पीकर खेत पर आया. वह पत्नी और भाई कमलेश से किसी बात पर गाली-गलौज करने लगा. इस पर पत्नी टम्मा बाई अपने घर चली गई. अगली सुबह लौटने पर उसे पति का शव मिला. शव के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे.
दोनों आरोपियों ने स्वीकार्य किया अपराध
टम्मा बाई जब अपने पति की मौत पर रो रही थी, तब कमलेश वहां आया. उसने लकड़ी से टम्मा बाई पर हमला कर दिया. कमलेश ने टम्मा बाई पर ही पति की हत्या का आरोप लगाया. गांव के सरपंच रघुवीर शर्मा ने बीच-बचाव कर टम्मा बाई को बचाया. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर कमलेश और भतीजे विष्णु को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
ये भी पढ़ें- महाकाल की नगरी में शराबबंदी तो काल भैरव को कैसे लगेगा मदिरा का भोग? जानिए पुजारी ने क्या कहा
आए दिन होता रहता था झगड़ा
सिटी थाना पुलिस ने धारा 103(1) बी.एन.एस. में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि अफीम के पट्टे को लेकर उसका विवाद चल रहा था. वह आए दिन गाली-गलौज और झगड़ा करता था. इससे तंग आकर उसने रात भी झगड़ा हुआ और उसने हत्या कर दी. पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर मारपीट में प्रयोग की गई सामग्री को जब्त किया.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ के जंगलों में मिली नक्सलियों की 500 मीटर लंबी सुरंग, देखिए कैसी है ये 'मांद'?