विज्ञापन

जबलपुर में डॉक्टर पर चाकू से हमला, महिला के वेश में पहुंचा था हमलावर, सूचना के डेढ़ घंटे के बाद पहुंची पुलिस  

MP Crime News: जबलपुर में एक महिला डॉक्टर पर चाकू से हमला हुआ है. हमलावर महिला के वेश में पहुंचा था. घायल डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है. 

जबलपुर में डॉक्टर पर चाकू से हमला, महिला के वेश में पहुंचा था हमलावर, सूचना के डेढ़ घंटे के बाद पहुंची पुलिस  
प्रतीकात्मक फोटो.

Madhya Pradesh Crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक महिला डॉक्टर पर चाकू से हमला हुआ है. इस वारदात को अंजाम देने के लिए हमलावर महिला के वेश में पहुंचा था. हमला करते ही लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई थी. उनका इलाज चल रहा है. 

ये है मामला 

जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत कृष्णा परिसर स्थित फ्लैट नंबर 712 में मंगलवार दोपहर एक खौफनाक वारदात सामने आई, जब मेडिकल कॉलेज में पदस्थ 35 वर्षीय डॉक्टर नीलम सिंह पर चाकू से हमला किया गया. हमलावर की पहचान गोरखपुर थाना क्षेत्र के मांडवा बस्ती निवासी मुकुल कहार के रूप में हुई है, जो महिला के वेश में फ्लैट में दाखिल हुआ था. 

मुकुल पैंट-शर्ट के ऊपर गाउन, महिला की चप्पल और रेनकोट पहने हुए था, साथ ही उसने चेहरा भी ढंका हुआ था. पूछताछ में उसने बताया कि गार्ड उसे अंदर नहीं जाने देता था, इसलिए इस वेश में फ्लैट तक पहुंचा. थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के अनुसार, मुकुल पहले नीलम के यहां वॉटर कैन डिलीवरी का काम कर चुका था और चोरी के इरादे से फ्लैट में घुसा था.

वारदात दोपहर करीब 3:30 बजे की है. आरोपी काफी देर तक सातवीं मंजिल पर चुपचाप घूमता रहा और यह जांचता रहा कि घर में कोई है या नहीं. जैसे ही नीलम सिंह ने दरवाजा खोला, मुकुल ने अचानक चाकू से उन पर हमला कर दिया. डॉक्टर की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और आरोपी को पकड़ लिया.

ऑटो चालक ने दी ये जानकारी 

घायल डॉक्टर को ऑटो से तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया. ऑटो चालक आशीष लोधी ने बताया कि उन्हें फोन आया कि किसी महिला को चाकू मारा गया है, जिसके बाद वे तत्काल मौके पर पहुंचे और डॉक्टर को मेडिकल कॉलेज ले गए. इससे पहले दो निजी अस्पतालों ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया था.

डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस 

घटना के बाद संजीवनी नगर थाने पहुंचे परिजनों को वहां से यह कहकर लौटा दिया गया कि मामला उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता. करीब डेढ़ घंटे बाद गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.फिलहाल डॉक्टर नीलम सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है और वे आईसीयू में भर्ती हैं. पुलिस ने मुकुल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है. डॉक्टर नीलम के होश में आने के बाद हमले के पीछे की असली मंशा साफ हो सकेगी.

ये भी पढ़ें नर्सिंग घोटाला : हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान खुद देखी फर्जी मार्कशीट, MP ऑनलाइन को चेतावनी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close