Jabalpur Hit and Run Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जबलपुर (Jabalpur) के थाना बरेला इलाके में हाईवे पर क्रेटा कार चालक की लापरवाही ने रविवार दोपहर एक खूनी वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, यहां सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे 20 मजदूरों को कार चालक ने रौंद दिया. इस हादसे से सड़क पर चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची.
इसके बाद पुलिस ने घायलों को 108 के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे में घायल 5 मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये मजदूर हाइवे पर लगी ग्रिल पर पेंटिंग का काम कर रहे थे. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश एक्सीडेंट: कोचिंग से लौट रहे तीन छात्रों की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई स्कूटी