विज्ञापन

मध्‍य प्रदेश एक्‍सीडेंट: कोचिंग से लौट रहे तीन छात्रों की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई स्‍कूटी

सोहागपुर में अंधेरे में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से स्कूटी टकराने से तीन नाबालिग छात्रों की मौत हो गई. तीनों कोचिंग से लौट रहे थे. हादसे के बाद गांव आमदेही में शोक का माहौल है.

मध्‍य प्रदेश एक्‍सीडेंट: कोचिंग से लौट रहे तीन छात्रों की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई स्‍कूटी

Madhya Pradesh Accident:  मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. स्टेट हाइवे पर करनपुर के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में तीन नाबालिग युवकों की जान चली गई. हादसे की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं मृतकों के गांव आमदेही में मातम पसरा हुआ है.

तेज रफ्तार स्कूटी ट्रॉली से टकराई

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धान से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे अंधेरे में खड़ी थी. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक स्कूटी ट्रॉली में जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर खून फैल गया. स्कूटी सवार दो नाबालिग युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

तीनों मृतक कक्षा 9वीं के छात्र

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक नाबालिग बताए जा रहे हैं और कक्षा 9वीं में पढ़ाई कर रहे थे. मृतकों की पहचान मनुराज रघुवंशी, शिव रघुवंशी और अश्विनी रघुवंशी के रूप में हुई है. तीनों ग्राम आमदेही के निवासी थे और रोजाना की तरह कोचिंग से पढ़ाई कर वापस गांव लौट रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेट हाइवे पर पर्याप्त रोशनी नहीं थी और ट्रैक्टर-ट्रॉली पर कोई रिफ्लेक्टर या चेतावनी संकेत नहीं लगा था. अंधेरे के कारण स्कूटी सवार युवकों को खड़ी ट्रॉली नजर नहीं आई और हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि स्कूटी की रफ्तार भी काफी तेज थी.

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के अनुसार तीनों शवों का पोस्टमार्टम रविवार सुबह किया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच जारी है और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की भूमिका भी खंगाली जा रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close