विज्ञापन

Jabalpur News: छुट्टी के दिन भी खुला स्वास्थ्य विभाग, नवजात को मिला जीवनदान

Health Centre Jabalpur: जबलपुर में छुट्टी के दिन भी स्वास्थ्य केंद्र खुलवाया गया, जिससे एक 15 दिन के नवजात की जान बच गई. बच्चे के परिजनों को उम्मीद नहीं थी, लेकिन अधिकारियों ने मिसाल रखा है. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

Jabalpur News: छुट्टी के दिन भी खुला स्वास्थ्य विभाग, नवजात को मिला जीवनदान
छुट्टी के दिन भी खुला स्वास्थ्य केंद्र

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में आमतौर पर कागजी कार्रवाई में देरी के लिए पहचाने जाने वाले सरकारी दफ्तरों ने इस बार संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है. पाटन निवासी स्वप्निल पटेल के 15 दिन के नवजात बेटे विनायक की हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में पता चला कि उसके दिल में छेद है. डॉक्टरों ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत सरकारी मदद लेने की सलाह दी. परिजनों के फोन पर जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला ने अवकाश के दिन भी कार्यालय खुलवाया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा को भी बुलाया. पूरी कागजी प्रक्रिया त्वरित पूर्ण कर नवजात को उपचार के लिए मुंबई रवाना कर दिया गया.

गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था नवजात

डॉ.संजय मिश्रा ने बताया कि समय पर इलाज न मिलने से खतरा था, इसलिए छुट्टी के दिन भी विभाग ने फुर्ती दिखाई. इस संवेदनशीलता ने नवजात की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि 15 दिन के नवजात शिशु की अचानक हालत खराब होने पर उसके माता-पिता उसे लेकर निजी अस्पताल भागे थे, जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य केंद्र जाने की सलाह दी गई.

ये भी पढ़ें :- चौक पर बैठकर चखा गर्म पकौड़े-भजिया का स्वाद, बारिश का मजा लेते नजर आए डिप्टी सीएम विजय शर्मा

विभाग ने दिखाई फुर्ती

स्वप्निल पटेल के 15 दिन के नवजात बेटे विनायक को अचानक परेशानी आने लगी. हालत बिगड़ने पर उसके माता-पिता उसे लेकर निजी अस्पताल में पता चला कि उसके दिल में छेद है. डॉक्टरों ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत सरकारी मदद लेने की सलाह दी. परिजनों के फोन पर जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला ने अवकाश के दिन भी कार्यालय खुलवाया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा को भी बुलाया.

ये भी पढ़ें :- मंगल सिंह पपोला की मुश्किलें बढ़ी, TI के खिलाफ समन जारी, इन अधिकारियों पर भी लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानें मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close