विज्ञापन

जबलपुर लूटकांड में बड़ा खुलासा: 2000 मासिक किराए पर लिया मकान, 15 करोड़ की कर दी लूट

जबलपुर के सिहोरा में हुई 15 करोड़ की सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपियों का ठिकाना ढूंढ निकाला है जहां वे लूट की वारदात को अंजाम देने से ठीक पहले करीब 20 दिनों से रह रहे थे. पुलिस ने इस ठिकाने पर छापेमारी भी की है. पुलिस ने लूट की वारदात में इस्तेमाल हुई एक नई पैशन प्रो मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है.

जबलपुर लूटकांड में बड़ा खुलासा: 2000 मासिक किराए पर लिया मकान, 15 करोड़ की कर दी लूट

Jabalpur robbery case: जबलपुर के सिहोरा में हुई 15 करोड़ की सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपियों का ठिकाना ढूंढ निकाला है जहां वे लूट की वारदात को अंजाम देने से ठीक पहले करीब 20 दिनों से रह रहे थे. पुलिस ने इस ठिकाने पर छापेमारी भी की है. जांच में पता चला कि आरोपियों ने ये मकान 2000 रुपये महीने की कीमत पर किराए पर लिया था. पुलिस ने लूट की वारदात में इस्तेमाल हुई एक नई पैशन प्रो मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. टीम का दावा है कि अब जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने इंद्राना इलाके में फर्जी आधार कार्ड के जरिए एक मकान किराए पर लिया था.

पुलिस जब आरोपियों के ठिकाने पर पहुंची तो मकान के अंदर सिर्फ पानी के बोतल और दूसरा कूड़ा मिला.

पुलिस जब आरोपियों के ठिकाने पर पहुंची तो मकान के अंदर सिर्फ पानी के बोतलें और दूसरा कूड़ा मिला.

फर्जी आधार कार्ड के जरिए लिया था मकान

ये मकान नदी मोहल्ला में स्थित है. उन्होंने ये मकान ₹2000 मासिक किराए पर लिया था, जो गांव के हिसाब से ऊंचा किराया माना जा रहा है. जांच में ही सामने आया है कि मकान मालिक को दिया गया परिचय भी फर्जी था और संभावना है कि आधार कार्ड भी जाली बनाया गया था। इसी आधार पर सिम कार्ड लेकर लोकेशन छिपाई गई, जिससे पुलिस को तकनीकी ट्रैकिंग में कठिनाई हो रही है. इन लोगों ने ये मकान करीब 20 दिनों पहले किराए पर लिया था और मोहल्ले वालों को बताया कि वे माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी हैं. ग्रामीणों के मुताबिक इस मकान में 4 से 7 लोग रहते थे. वे सभी से इस तरह से पेश आते थे कि किसी को कोई शक भी नहीं हुआ. आरोपियों के इस ठिकाने पर छापे मारी में पुलिस को बोतल, सिगरेट, टूथपेस्ट और टंग क्लीनर मिले हैं. फिलहाल पुलिस कप्तान ने इस मामले दो दर्जन से ज्यादा टीमें बना दी है.

कटनी में हुई वारदात से भी है कनेक्शन !

गौरतलब है कि करीब तीन साल पहले, 27 नवंबर 2022 को कटनी के मण्णापुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में भी डकैतों ने हथियारों के बल पर 16 किलो सोना और ₹3 लाख नकद लूट लिए थे. उस मामले में दो आरोपी पकड़े गए थे. पुलिस को शक है कि सिहोरा की वारदात में भी उसी गिरोह का हाथ हो सकता है और दोनों घटनाओं के बीच कड़ी जोड़ी जा रही है.

पांच नकाबपोश बदमाशों ने दिया था अंजाम

बता दें कि जबलपुर के सिहोरा में ESAF माइक्रो फाइनेंस बैंक में सोमवार को पांच नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला था. वे बंदूक की नोंक पर बदमाशों ने बैंक से 14 किलो 875 ग्राम सोना और पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे. बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ लूट को अंजाम दिया और सरलता से बैंक में दिनदहाड़े लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.सूचना मिलते ही मौका-ए-वारदात पर खितौला और सिहोरा थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़ें: सतना कलेक्ट्रेट के गेट पर बेची जा रही अवैध पेट्रोल, अतिक्रमण हटाने के दौरान खुली पोल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close