विज्ञापन

सिर्फ 1 घंटे में किडनैपर गिरफ्तार, जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से GRP-RPF ने बरामद किया बच्चा

MP News in Hindi: जबलपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी, इसी दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने एक बड़ी सफलता हासिल की. दोनों टीमों ने मिलकर एक 2 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी को मात्र एक घंटे में पकड़ लिया और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया.

सिर्फ 1 घंटे में किडनैपर गिरफ्तार, जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से GRP-RPF ने बरामद किया बच्चा

Jabalpur Hindi News: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर मध्य प्रदेश में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद है. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) भी चप्पे-चप्पे पर तैनात है. इसी के मद्देनजर दोनों जीआरपी और आरपीएफ ने अपहरण हुए एक 2 साल के बच्चे को मात्र एक घंटे में सुरक्षित बरामद कर लिया. साथ ही अपहरण करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, झारखंड निवासी बीनू पासवान ने थाना जीआरपी जबलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा अभिषेक (2) रेलवे स्टेशन से लापता हो गया है. पुलिस ने तुरंत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की.

इंद्रा मार्केट में किडनैपर के पास था बच्चा

जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur Railway Station) और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाश शुरू की. इसी दौरान इन्द्रा मार्केट (Indra Market) में आरोपी अरुण परैहिया उर्फ कालू (25) बच्चे को ले जाते हुआ दिखा.आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बालक को सुरक्षित बरामद कर लिया. पुलिस ने बच्चा उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया. आरोपी गढ़वा (झारखंड) जिले के धुर्वी थाना क्षेत्र के परसपानी गांव का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- भोपाल की फैक्ट्री में कर्मचारियों को सांस लेने में हुई मुश्किल, मौके पर पुलिस और SDERF की टीम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close