
Drug addicts beat women: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक व्यक्ति पर शराब का नशा इस कदर चढ़ा कि उसने राह में चल रहे लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. उसने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. रॉड से बुरी तरह पीटा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच उसे पकड़ लिया है और पूछताछ चल रही है.
राह चलती महिलाओं को बनाया निशाना
शराब का नशा जब सिर चढ़ कर बोलता है तो व्यक्ति अजीबो-गरीब हरकतें शुरू कर देता है. लेकिन इतना ज्यादा बहक जाए कि रास्ता चलती महिलाओं को निशाना बनाने लगे, तो यह ज्यादती है. कुछ ऐसा ही जबलपुर के धनवंतरी नगर में हुआ. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. शराब पीकर महिलाओं को रॉड से एक शराबी द्वारा पीटने का वीडियो इस समय लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें की साफ तौर पर दिखाई दे रहा है किस प्रकार से बड़ी निर्दयता से एक आदमी हाथों में रॉड लेकर एक बुजुर्ग औरत को दनादन रॉड से मार रहा है. क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि धनवंतरी नगर चौकी क्षेत्र में लाल बाबा मंदिर के पास मंदिर का खुद को मंदिर संरक्षक बताने वाले आदमी ने महिलाओं को रॉड से मारा है.
ये भी पढे़ं कुपोषण का कलंक : सदन में सरकार ने पेश किया आंकड़ा, कहा-मध्य प्रदेश में 1.36 लाख बच्चे हैं कुपोषित
पुलिस चौकी पहुंचे क्षेत्र वासी
इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोग धनवंतरी नगर चौकी पहुंचे, लोगों का कहना था कि वह आदमी दिन भर अपने अड्डे पर बैठकर शराब पीता रहा और कुछ देर बाद रॉड से सबको अकारण मारने लगा. वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि मारपीट के आरोपी ने जमकर शराब पी रखी है. नशा उतरने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर उसने ऐसी हरकत क्यों की है. घायल महिलाओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढे़ं 11 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, ₹7500 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं की देंगे सौगात