
Jabalpur Crime News: जबलपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है. घमापुर थाना क्षेत्र में बेटे ने अपने ही पिता पर गोली चला दी. पिता को उस वक्त गोली लग गई, जब उन्होंने बेटे और बहू के बीच झगड़ा शांत कराने की कोशिश की. मामूली बात ने धीरे-धीरे ऐसा रूप ले लिया कि पूरा परिवार हिल गया.
पिता ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की
यह घटना जबलपुर के सरकारी कुआं मरघटाई क्षेत्र की है. 60 वर्षीय जगदीश चीपर का बेटा योगेश चीपर (28) सोमवार रात अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था. पिता ने बीच-बचाव करते हुए बेटे को समझाने का प्रयास किया. लेकिन बात संभलने के बजाय बिगड़ गई. गुस्से में योगेश ने घर में रखी देशी पिस्तौल उठाई और पिता पर गोली चला दी.
दोनों पैरों में लगे छर्रे, हालत स्थिर
गोली के छर्रे जगदीश के दोनों पैरों में लगे, जिससे वे घायल होकर गिर पड़े. परिजन और पड़ोसी तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, हालांकि घाव गहरे हैं और कुछ दिनों तक इलाज जारी रहेगा.
नौकरी को लेकर पहले भी हुआ विवाद
पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई कि पिता-पुत्र के बीच एक दिन पहले भी कहासुनी हुई थी. पिता जगदीश ने बेटे योगेश को सुनार की दुकान पर काम छोड़कर दोबारा नगर निगम में नौकरी करने की सलाह दी थी. इसी बात को लेकर योगेश नाराज था. सोमवार रात इसी गुस्से का नतीजा गोलीकांड के रूप में सामने आया.
ये भी पढ़ें- पुलिस पर चप्पल से हमला! युवक की मौत पर परिजन ने अस्पताल में किया हंगामा
आरोपी बेटा गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही घमापुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी योगेश चीपर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया और क्या उसके पास लाइसेंस था या नहीं.
ये भी पढ़ें- EOW ने सौम्या चौरसिया के खिलाफ आय से अधिक मामले में पेश किया 8000 पेज का चालान; अवैध संपत्ति का खुलासा