विज्ञापन

MP News: योग की आश्चर्यजनक तस्वीर आई सामने, अमृत सरोवरों के वेस्टवियर पर अधिकारियों ने किए योगासन  

International Yoga Day 2024: सतना जिले में रोजगार गारंटी परिषद के निर्देश पर जोखिम भरी जगह पर आयोजन योग दिवस का कार्यक्रम हुआ. इसमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

MP News: योग की आश्चर्यजनक तस्वीर आई सामने, अमृत सरोवरों के वेस्टवियर पर अधिकारियों ने किए योगासन  

Madhya Pradesh News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 10वें सीजन (International Yoga Day) में योगासन की एक आश्चर्यजनक तस्वीर देखने को मिली. आमतौर पर सामूहिक योग के कार्यक्रम समतल जगह पर आयोजित किए जाते हैं. लेकिन रोजगार गारंटी परिषद के निर्देश के चलते अधिकारियों को अमृत सरोवर की ऊबड़-खाबड़ जगह पर योगासन करना पड़ा. वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश होने पर अधिकारियों ने जोखिम भरी जगह पर योग किया. लेकिन यहां कोई घटना होती तो इसका जिम्मेदार किसे माना जाता?

अफसरों ने किया योग

दरअसल सतना जिले में लगभग 240 अमृत सरोवर का निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के द्वारा कराया गया है. अधिकांश संरचना खनन क्षेत्र में ही निर्मित की गई है और रोजगार गारंटी परिषद में सभी ग्राम पंचायत को योग दिवस के कार्यक्रम अमृत सरोवरों के स्थल से करने के निर्देश दिए थे. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जनपद स्तरीय अधिकारियों ने अमृत सरोवर स्थल पहुंचकर योग किया. सतना जिले के नागौद जनपद के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत डाम्हा के अमृत सरोवर में योगासन किया. योग प्रशिक्षक की मौजूदगी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी कर्मचारी अमृतसरोवर के वेस्टवियर के पास योग किया.

ये भी पढ़ें NDTV Special: मिलिए इस जांबाज पुलिस वाले से, जो घंटों पानी के अंदर रहकर कर लेते हैं योग, Video देख आप भी रह जाएंगे दंग

योग खुले में हो लेकिन जगह समतल हो

जिला योग प्रशिक्षक विनोद यादव ने बताया कि योगासन के लिए सबसे समुचित जगह खुला मैदान है. जगह समतल होना महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि सही व्यायाम के लिए जमीन का समतल होना जरूरी है ताकि हमें उस योग का लाभ मिल सके. अगर जगह ऊबड़-खाबड़ होती है तो उस योग का कोई औचित्य नहीं रहता. बहरहाल रोजगार गारंटी परिषद के निर्देश पर अधिकारियों ने अमृत सरोवर के अंदर योग कर सबको चौंका दिया है.

ये भी पढ़ें बृजमोहन के इस्तीफे के बाद गरमाई सियासत, पूर्व मंत्री ने विष्णु कैबिनेट को बोला 'खटारा' और कह दी ये बड़ी बात ... 


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Anukampa Niyukti: जल संसाधन विभाग ने बनाया अनुकम्पा नियुक्ति का रिकॉर्ड, इतने नियुक्ति पत्र दिए गए
MP News: योग की आश्चर्यजनक तस्वीर आई सामने, अमृत सरोवरों के वेस्टवियर पर अधिकारियों ने किए योगासन  
Chhatarpur police arrested three accused in assault video case
Next Article
छतरपुर में दो युवकों को पीटने का वीडियो वायरल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बहुत संगीन हैं इनके गुनाह
Close