विज्ञापन

'पैनोरमा एडिशन' उत्सव में संस्कृति का अनोखा संगम, देश-विदेश के कलाकारों ने City of Music में लगाए चार चांद

City of Music: UNESCO ने साल 2023 में ग्वालियर को 'City of Music' से नवाजा था, इसे संगीत के सम्राट यानी तानसेन की नगरी के नाम से भी जाना जाता है.

'पैनोरमा एडिशन' उत्सव में संस्कृति का अनोखा संगम, देश-विदेश के कलाकारों ने City of Music में लगाए चार चांद

International Art Festival Panorama Edition: देश के 'सिटी ऑफ म्यूजिक' (City of Music) नाम से प्रसिद्ध ग्वालियर (Gwalior) शनिवार को पूर्वी-पश्चिमी तहजीबों के अद्भुत संगम का साक्षी बना. इस मौके पर भारतीय शास्त्रीय संगीत की स्वर लहरियों भी गूंजी. पश्चिमी देशों से आए और भारतीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से ग्वालियर को सराबोर कर दिया. इस खास मौके पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं.

ग्वालियर में  'पैनोरमा एडिशन' संध्या का आयोजन

दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय कला उत्सव 'पैनोरमा एडिशन' संध्या (International Art Festival Panorama Edition) का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में देश-विदेश से संगीत कलाकार शामिल हुए. पैनोरमा एडिशन का आयोजन ग्वालियर स्थित ऐतिहासिक दुर्ग राजा मानसिंह फोर्ट में किया गया था.

City of Music

अंतर्राष्ट्रीय कला उत्सव 'पैनोरमा एडिशन' के मौके पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं गई.

भारत के कलाकारों ने लगाए चार चांद

कला उत्सव 'ए स्ट्रीट कार्ट नेम्ड डिजायर' में विदेश के कलाकारों ने एक नॉन स्टॉप ऑपेरा में पिरोकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं. वहीं भारतीय शास्त्रीय संगीत और लोक रंगों ने इस उत्सव में चार चांद लगा दिए.

पैनोरमा एडिशन में इन देशों ने लिया हिस्सा  

बता दें कि ग्वालियर में आयोजित पैनोरमा एडिशन का यह चौथा संस्करण था, जिसे कलाकार और फिल्म निर्माता सारा सिंह ने रचा. 'पैनोरमा एडिशन' में विश्व के 15 से अधिक देशों के राजनयिक दूतावासों और सांस्कृतिक केन्द्रों की साझेदारी रही, जिसमें जर्मनी,पॉलैंड, स्पेन, इटली, ग्रीस,हंगरी, स्विटजरलैंड, पुर्तगाल, बैल्जियम, ऑस्ट्रिया, स्वीडन, नीदरलैंड, डैनमार्क, यूक्रेन, ग्वाटेमाला और लिथुआनिया देश शामिल है. हालांकि इससे पहले पैनोरमा एडिशन काआयोजन पटियाला, जोधपुर और जैसलमेर के विरासत स्थलों पर किया गया था. 

City of Music

'पैनोरमा एडिशन' में विश्व के 15 से अधिक देशों की साझेदारी रहीं.

UNESCO ने 'ग्वालियर को नवाजा था City of Music' से

ग्वालियर को संगीत के सम्राट यानी तानसेन की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. तानसेन का जन्म ग्वालियर में ही हुआ था. इस संगीत की नगरी को साल 2023 में UNESCO ने 'City of Music' से नवाजा था.

ये भी पढ़े: कमाल का किसान! इंदौर में उगा दी 'कश्मीर की केसर', 5 लाख तक हो सकती है इस फसल की कीमत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close