(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
करोड़ों का महल, चांदी की ट्रेन और रईसी ठाठ... माधवी राजे सिंधिया का ऐसा है जय विलास पैलेस
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
जब भी देश के राजघरानों के नाम लिए जाते हैं, तो सबसे पहले सिंधिया राजघराने का नाम आता है.
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
राजमाता माधवी राजे सिंधिया 15 मई को दिल्ली में आखिरी सांस लीं.
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
माधवी राजे सिंधिया साल 1966 में माधवराव सिंधिया की पत्नी और ग्वालियर राजघराने की बहू बनकर आईं थी.
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
राजनीति और चमक दमक से दूर रहने वालीं राजमाता सिंधिया रॉयल लाइफ जीती थीं.
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
माधवी राजे ग्वालियर स्थित 400 कमरे वाले जय विलास पैलेस में रहती थीं.
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
जय विलास पैलेस की कीमत 45,000 करोड़ रुपये से अधिक है.
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
1874 में ग्वालियर रियासत के महाराज जीवाजी राव सिंधिया ने जय विलास पैलेस को बनवाया था.
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
यूरोपीय वास्तुकला पर आधारित जय विलास महल का डिजाइन फ्रांसीसी आर्किटेक्ट ने तैयार किया था.
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
विलास पैलेस तीन मंजिला है. पहली मंजिल तस्कीन शैली पर बनाई गई है.
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
दूसरी इतालवी डोरिक और तीसरी मंजिल को कोरोथियन शैली पर तैयार किया गया है.
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
जय विलास पैलेस में फारसी और इटालियन मार्बल लगाया गया है.
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
जय विलास पैलेस के दरबाजों पर सोने के गिल्ट लगे हुए हैं.
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
ग्वालियर का जय विलास पैलेस करीब 150 साल पुराना है और इसे बनवाने में 12 साल का समय लगा था.
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
सबसे ज्यादा खूबसूरत जय विलास पैलेस की दूसरी मंजिल पर बना दरबार हॉल है. इसे हीरे, सोना और चांदी से सजाया गया है.
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
महल के अंदर लगे झूमर का वजन 3300 किलो है.
(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
वहीं दरबार हॉल में मेहमानों को चांदी की ट्रेन से खाना परोसा जाता है. यहां एक साथ 100 से अधिक लोग बैठकर खाना खा सकते हैं.
और देखें
सिंधिया राजघराने की पहली पसंद, मेहमानों के लिए शादी में चली थी स्पेशल ट्रेन... ऐसा रहा 'माधवी राजे' की जिंदगी का सफर
Click Here