विज्ञापन

महिला वर्ल्ड कप: आज इंदौर में भारत की इंग्लैंड से भिड़ंत, स्टेडियम में क्या न ले जाएं, क्या रहेगा ट्रैफिक प्लान 

India vs England Women Match Indore: इंदौर के उषा राजे होलकर स्टेडियम में आज भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड की भिड़ंत होगी. मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा, 18 हजार लोगों ने मैच देखने के लिए टिकट खरीदा है,

महिला वर्ल्ड कप: आज इंदौर में भारत की इंग्लैंड से भिड़ंत, स्टेडियम में क्या न ले जाएं, क्या रहेगा ट्रैफिक प्लान 

Women's World Cup 2025 Today Match: महिला वर्ल्ड कप का 20वां मैच आज इंदौर में खेला जाएगा. टीम इंडिया की भिड़ंत शहर के उषा राजे होलकर स्टेडियम में इंग्लैंड से होगी. टॉप-4 में जगह बनाने के लिए भरतीय टीम को हर हाल में इंग्लैंड को हराना होगा. यह मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा. 18 हजार लोगों ने मैच देखने के लिए टिकट खरीदा है, जबकि स्टेडियम की क्षमता 27 हजार है. दर्शकों से दोपहर 12:30 बजे तक स्टेडियम पहुंचने की अपील की गई है. भारत-इंग्लैंड मैच और दीपावली के त्योहार के कारण होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. यह प्लान दोपहर एक बजे से लेकर मैच खत्म होने तक लागू रहेगा. 

स्टेडियम में यह ले जाना प्रतिबंधित 

जानकारी के अनुसार, स्टेडियम में लैपटॉप, टिफिन, डिब्बे, पावर बैंक, बड़े लेडीज बैग और सेल्फी स्टिक ले जाने पर रोक लगाई गई है. साथ ही दर्शक कैमरा, हेलमेट, रेडियो, सिगरेट, माचिस, पटाखे या कोई भी ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जा सकेंगे.     

जाम में नहीं फंसना तो आने-जाने के लिए अपनाएं ये रास्ता

पुलिस के ट्रैफिक प्लान के अनुसार, रीगल तिराहे से मधुमिलन की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. गीता भवन से घंटाघर की ओर जाने वाले वाहन ढक्कन वाला कुआं होकर श्रीमाया और मधुमिलन की ओर जा सकेंगे. मालवा मिल से घंटाघर या जंजीरावाला जाने वाले वाहन पाटनीपुरा होकर एबी रोड का उपयोग करें. इसके अलावा विजय नगर से आने वाले वाहन एलआईजी, पाटनीपुरा और कुलकर्णी भट्टा होकर मरीमाता की ओर जा सकेंगे. 

ये भी पढ़ें: पत्नी साधना ने चांदी का सिक्का दिखाया तो शिवराज बोले- 'महंगा होगा तो छोटा वाला ले लेंगे', फिर जमकर लगे ठहाके

इन रास्तों पर गए तो फंसना तय, जाने से बचें 

दोपहर 1 बजे से लेकर भारत-इंग्लैंड मैच खत्म होने तक लैंटर्न चौराहे से जंजीरावाला चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग को आम वाहनों के लिए बंद किया जाएगा. मैच खत्म होने से एक घंटे पहले इस मार्ग पर वन साइड ट्रैफिक चलाया जाएगा. इसके अलावा लोडिंग वाहनों को एमजी रोड, भंडारी ब्रिज, राजकुमार ब्रिज और रेस कोर्स रोड पर पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है. 

इंदौर में दो मैच और होंगे

आज के मैच को छोड़ दें तो 22 अक्टूबर को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा. तीन दिन बाद 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होगी. इससे पहले एक और छह अक्टूबर को दो मैच खेले जा चुके हैं.  

ये भी पढ़ें:  Murder In Love Affair: बहन के प्रेमी की हत्या, भाई ने परिजनों के साथ पीट-पीटकर ली जान, देर रात तक चला हंगामा

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने भाजपा विधायक को कहा 'बंदर', बोले- उछल-कूद करता रहता है, मिला ये जवाब  

ये भी पढ़ें:  11 KG सोना-चांदी, नोटों का ढेर, करोड़ों के प्लैट-प्लॉट, ये बाइकें, धनतेरस से पहले 'धन कुबेर' के घर मिला खजाना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close