Former Home Minister daughter Death: इंदौर में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार की अल-सुबह हुआ है. वहीं इस हादसे में एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल है.
राजपुर विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा की मौत
इस सड़क हादसे में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान राजपुर विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा की मौत हो गई. इसके अलावा दो अन्य युवक मन संधू और प्रखर की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
कार और ट्रक की आपस में टक्कर, तीन की मौत
यह हादसा इंदौर के तेजाजी नगर बायपास रालामंडल के समीप हुआ है. जानकारी के मुताबिक, कार और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई, जिससे कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मातम में बदली जन्मदिन की रात
कांग्रेस कार्यकर्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे का कल जन्मदिन था. जन्मदिन मनाने के बाद उनके साथ चार बच्चे रालामंडल बायपास पर कार से जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और ट्रांसपोर्ट व्यापारी मन सिमरन सिंह संधू की मौत हो गई.
शराब की नशे में गाड़ी चला रहे थे प्रखर कासलीवाल
डीसीपी कृष्णलाल चन्दानी ने बताया तेजाजी नगर सड़क हादसे में 3 की मौत हुई हैं. मृतकों में प्रखर कासलीवाल, प्रेरणा बच्चन, मानसंधू शामिल हैं. एक युवती अनुष्का राठी घायल हैं.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर पता चला हैं प्रखर गाड़ी चला रहें थे और शराब की नशे में थे. गाड़ी 100 से भी अधिक की रफ़्तार में होने का अनुमान है. गाड़ी से शराब की बोतले भी मिली हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी का फार्म में पार्टी चल रही थी