विज्ञापन

उम्र 16 साल ! ई-सिगरेट बेचते पकड़े गए 2 नाबालिग, पुलिस को तलाशी में मिला बड़ा इशारा

Indore : भारत सरकार ने सितंबर 2019 से ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके तहत ई-सिगरेट को बनाना, बेचना, बांटना या फिर उसका विज्ञापन करना गैर कानूनी है.

उम्र 16 साल ! ई-सिगरेट बेचते पकड़े गए 2 नाबालिग, पुलिस को तलाशी में मिला बड़ा इशारा
फाइल फोट

MP News in Hindi : इंदौर में पुलिस ने ई-सिगरेट बेचने के आरोप में दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है. ये कार्रवाई शुक्रवार को लोहा मंडी पुल के पास की गई. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लड़के ई-सिगरेट बेच रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां जाकर दो लड़कों को रोका और उनकी तलाशी ली.  तलाशी के दौरान उनके पास से आठ ई-सिगरेट बरामद हुईं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए लड़कों की उम्र करीब 16 साल है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने ये ई-सिगरेट पान की दुकान चलाने वाले अमन नवाज से खरीदी थीं.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अमन नवाज की तलाश जारी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शहर में और कौन लोग इस अवैध धंधे में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

बता दें कि भारत सरकार ने सितंबर 2019 से ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके तहत ई-सिगरेट को बनाना, बेचना, बांटना या फिर उसका विज्ञापन करना गैर कानूनी है.

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close