विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2025

Indore Metro: इंदौर में जल्द दौड़ेंगी मेट्रो ट्रेनें, पहले हफ्ते मुफ्त में कर सकेंगे सफर, यहां जानें किराया से लेकर सभी जानकारी

Indore Metro Construction Update: इंदौर मेट्रो की दूसरी तैयारियों के साथ ही किराया भी तय कर लिया गया है. इंदौर मेट्रो का किराया 20 रुपये से 80 रुपये के बीच होगा. दरअसल, इंदौर मेट्रो को पांच जोन में बांटा गया है, जिसमें कुल 28 स्टेशन हैं. अगर कोई यात्री पहले से स्टेशन से लेकर आखिरी स्टेशन तक का सफर करेगा तो उन्हें 80 रुपये का  किराया चुकाना होगा.

Indore Metro: इंदौर में जल्द दौड़ेंगी मेट्रो ट्रेनें, पहले हफ्ते मुफ्त में कर सकेंगे सफर, यहां जानें किराया से लेकर सभी जानकारी
NDTV File Photo

Indore Metro Rail: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी. दरअसल, इंदौर मेट्रो ट्रेन (Indore Metro Rail) की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यहां तक कि इंदौर मेट्रो की तरफ से किराया और संचालन का भी तय कर लिया गया है. दरअसल, कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी की तरफ से मेट्रो के संचालन को हरी झंडी मिल चुकी है. ऐसे में इंदौर मेट्रो के संचालन रास्ता लगभग साफ हो गया है.  हालांकि, एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अभी कमर्शियल संचालन की तारीख तय नहीं की है.माना जा रहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद इंदौर मध्य प्रदेश का पहला ऐसा शहर बन जाएगा, जहां मेट्रो की सुविधा होगी.

सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक मेट्रो का होगा संचालन

एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इंदौर मेट्रो रेल के संचालन के वक्त भी तय कर दिए हैं. इसके मुताबिक,  इंदौर शहर में अब सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि पहले फेज में इंदौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3 तक मेट्रो का संचालन करेगा. इस दौरान ट्रेनें दोनों तरफ 25-25 फेरे लगाएंगी. इस तरह इंदौर शहर में हर दिन कुल 50 फेरे मेट्रो लगाएगी. इस दौरान इंदौर मेट्रो दोनों तरफ से एक साथ चलना शुरू करेगी. दिनभर हर 30 मिनट के अंतराल में एक मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा. सुबह 8 बजे मेट्रो का पहला फेरा लगेगा और रात 8 बजे मेट्रो का आखिरी फेरा लगाया जाएगा.

20 रुपये से 80 रुपये के बीच होगा किराया

इंदौर मेट्रो की दूसरी तैयारियों के साथ ही किराया भी तय कर लिया गया है. इंदौर मेट्रो का किराया 20 रुपये से 80 रुपये के बीच होगा. दरअसल, इंदौर मेट्रो को पांच जोन में बांटा गया है, जिसमें कुल 28 स्टेशन हैं. अगर कोई यात्री पहले से स्टेशन से लेकर आखिरी स्टेशन तक का सफर करेगा तो उन्हें 80 रुपये का  किराया चुकाना होगा. वहीं, अगर कोई यात्री पहले स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक का सफर करता है तो उसे 20 रुपये का किराया चुकाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- बीयर और शराब की बोतलों से नक्सलियों ने रची थी दहशत फैलाने की साजिश, जवानों ने साजिश को ऐसे किया नाकाम

पहले सप्ताह मुफ्त यात्रा

इंदौर मेट्रो के संचालन की सबसे खास बात ये है कि यहां पहले हफ्ते में किसी तरह का किराया नहीं लगेगा. दरअसल, मेट्रो प्रबंधन ने यात्रियों को मेट्रो की ओर आकर्षित करने और प्रचार-प्रसार के लिए एक हफ्ते तक फ्री में मेट्रो के संचालन का फैसला किया है. वहीं, दूसरे हफ्ते में 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके बाद तीसरे हफ्ते में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके बाद चौथे हफ्ते में से तीन महीने तक 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. तीन महीने बाद यात्रियों से पूरा शुरू किया वसूला जाएगा. 

यह भी पढ़ें- संविधान दिवस पर भी दलित दूल्हे को नहीं मिली मंदिर में एंट्री, तो मजार पर जाकर लिया आशीर्वाद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close