विज्ञापन

Anti Naxal Operation: बीयर और शराब की बोतलों से नक्सलियों ने रची थी दहशत फैलाने की साजिश, जवानों ने नापाक मंसूबों पर ऐसे फेरा पानी

Bijapur Anti Naxal Operation: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक दिन में 5 आईईडी बम को न सिर्फ ढूंढ निकाला, बल्कि सफलतापूर्वक उसे नष्ट भी कर दिया.

Anti Naxal Operation: बीयर और शराब की बोतलों से नक्सलियों ने रची थी दहशत फैलाने की साजिश, जवानों ने नापाक मंसूबों पर ऐसे फेरा पानी

Operation Prahar Anti Naxal: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के लगातार चल रहे ऑपरेशन में एक बाद एक मुठभेड़ की बड़ी वारदातों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौत हो रही है. वहीं, जान बचाने के लिए बड़ी संख्या नक्सली हथियार (Naxalites Surrender) भी डाल रहे हैं. इस बीच एक बार फिर से नक्सलियों (Naxalites) की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है.

दरअसल, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक दिन में 5 आईईडी बम को न सिर्फ ढूंढ निकाला, बल्कि सफलतापूर्वक उसे नष्ट भी कर दिया. बीजापुर पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 14 अप्रैल की सुबह 9 बजे थाना बीजापुर स्थित कैम्प जैतालुर की 13वीं वाहिनी छसबल की टीम एरिया डोमिनेशन एवं डीमाईनिंग ड्यूटी पर गोरना मनकेली की ओर निकली थी. इस बीच डीमाईनिंग डयूटी के दौरान सुबह 9 बजे मनकेली गांव से आगे कच्चे मार्ग पर माओवादियों की ओर से लगाए गए 5 IED को डिटेक्ट किया.

यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद बृजमोहन ने अपनी ही सरकार को लिखी चिट्ठी, रायपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जताई चिंता

बीयर और शराब की बोतलों में बिछा रखी थी आईईडी

माओवादियों ने कच्ची सड़क पर 2-2 किलो ग्राम के 3 बीयर बॉटल और 3-5 किग्रा के 2 टीफिन बम को 3-5 मीटर की दूरी पर सीरिज में लगा रखे थे, जो कमांड स्वीच से जुड़ा हुआ था. यानी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने का पूरा प्लान बना रखा था. लेकिन वक्त रहते बीडीएस बीजापुर की टीम ने न सिर्फ आईईडी को डिटेक्ट किया, बल्कि मौके पर IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर बड़े खतरे को टाल दिया. इस तरह सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया गया. IED बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली.

यह भी पढ़ें- निगम के दिए जख्म पर सीएम ने लगाया मुआवजे का मरहम... सीवरेज के गड्ढे में गिरने से हुई थी मासूम की मौत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close