
Indore Kinnar Conversion Case: इंदौर में किन्नरों के धर्मांतरण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी कड़ी में कई किन्नर साथ आए और प्रेस कांफ्रेंस किया. जहां उन्होंने स्वीकारा कि वह सभी सपना गुरु के चेले थे, लेकिन करीब एक महीने पहले हिन्दू-मुस्लिम विवाद के कारण उनके सम्माननीय पंच ने सपना गुरु को गादी से हटा दिया. किन्नरों ने बताया कि किन्नर समाज में हिन्दू-मुस्लिम का पूरा विवाद सपना गुरु द्वारा ही रचा गया था. सपना गुरु दो बार हज कर चुकी है और उसने राजा हाशमी नामक युवक को अपने साथ रखा हुआ है. कुछ दिनों पहले ही इंदौर के नंदलालपुरा क्षेत्र के हिंदू किन्नरों ने मुस्लिम किन्नरों पर धर्मांतरण और एचआईवी संक्रमित करने के आरोप लगाए थे.
ये आरोप भी लगाए गए
प्रेस वार्ता के दौरान किन्नरों ने आगे आरोप लगाते हुए बताया कि सपना और राजा ने ही किन्नरों को प्रताड़ित कर उनका शारीरिक शोषण कर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया था. किन्नर समाज पर कब्जा जमाने के लिए हिंदू-मुस्लिम का पूरा खेल सपना गुरु ने ही रचा है और इसलिए उसे हटाया गया.
कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि सीमा गुरु और उनके चेले सनातनी किन्नर हैं और उन्होंने कभी किन्नरों को परेशान नहीं किया. उनका मठ अलग है और इनका (सपना गुरु का) मठ अलग है.
मीडिया से बात करते हुए किन्नरों ने बताया कि सभी ने अपनी गलती स्वीकार ली है. इसलिए सीमा गुरु और उनके चेलों के खिलाफ सभी शिकायतें वापस भी ले ली थी. आगे उन्होंने पुलिस से मांग की हैं कि सपना गुरु, राजा हाशमी और उसके साथी काजल, सोनम के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए. किन्नरों का कहना है कि वे इस विवाद को खत्म करना चाहते है, क्योंकि इससे किन्नर समाज की पूरे शहर में बदनामी हो रही है.
यह भी पढ़ें : Gwalior: हम कहां जाएं? किन्नर समुदाय की SP ऑफिस में गुहार, युवक करते हैं परेशान, पुलिस सुनती ही नहीं
यह भी पढ़ें : Bhopal News: पहचान बदलकर भोपाल में रह रहे बांग्लादेशी पर सियासत तेज; कांग्रेस ने सरकार से पूछा सवाल
यह भी पढ़ें : Indore News: 13 साल के बच्चे से स्कूल में कुकर्म; 2 लड़के हिरासत में, मेडिकल जांच के लिए पीड़ित हुआ परेशान
यह भी पढ़ें : Campus Placement: ग्लोबल स्किल्स पार्क में नियुक्ति पत्र वितरित, MP के युवाओं ने भरी इंटरनेशनल उड़ान