
Indore News: इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की रविवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई. दरअसल, लाला जमानत पर बाहर आए अपने भाई सिद्धू उर्फ शादाब को लेने सागर जेल गया था. इस दौरान, सागर से इंदौर लौटते समय इंदौर क्राइम ब्रांच से उनका सामना हो गया.
आरोप है कि इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को देख आरोपियों ने क्राइम ब्रांच टीम पर हमला करने की कोशिश की. इस मौके पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने सलमान लाला के भाई सिद्धू उर्फ शादाब, अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप को पिस्टल कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफल रही.
यह भी पढ़ें- Health Services: अस्पताल में डॉक्टर और नर्स नदारद, यहां माली लगाते हैं टांके और करते हैं मरहम पट्टी
वहीं, क्राइम ब्रांच और बदमाशों की झड़प के बीच मौका पाकर गैंगस्टर सलमान लाला भाग निकला. इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार उसका पीछा करती रही, तभी वह एक तालाब में कूद गया. तालाब अधिक गहरा होने की वजह से सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी पर हमला, दो नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज