
Indore News: इंदौर ट्रैफिक पुलिस के मशहूर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह सकारात्मक नहीं बल्कि विवाद है. उन पर एक युवती को सोशल मीडिया पर निजी मैसेज भेजने का आरोप लगा है. मामला सामने आते ही पुलिस विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है. दरअसल, युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने दावा किया कि रंजीत सिंह ने उसे मैसेज किए हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और अधिकारियों के संज्ञान में आते ही मामला गंभीर हो गया.
रंजीत ने दी सफाई
वायरल वीडियो के बाद खुद रंजीत सिंह ने भी सामने आकर सफाई दी. उन्होंने एक अलग वीडियो जारी कर कहा कि लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं. उनका कहना है कि कोई उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है और इस तरह के आरोपों का वे कड़ा खंडन करते हैं.
गौरतलब है कि रंजीत सिंह को उनकी अनोखी डांसिंग स्टाइल से ट्रैफिक कंट्रोल करने के कारण देशभर में पहचान मिली है. कई बार वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी सम्मानित हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन अब उन पर लगे आरोपों ने उनकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पुलिस महकमा इस मामले को गंभीरता से देख रहा है और सभी की नजरें अब जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं. यह रिपोर्ट तय करेगी कि रंजीत सिंह के खिलाफ आरोप सही हैं या यह वाकई एक साजिश का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें : MP में नवरात्रि से पहले पॉलिटिकल गरबा; हिंदू-मुस्लिम को लेकर नेता चला रहे जुबानी डांडिया
यह भी पढ़ें : Police Action: देवास में पुलिस का एक्शन; Fake NOC का चल रहा था खेल, अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
यह भी पढ़ें : Japanese Encephalitis: एमपी में जापानी बुखार की दस्तक; यहां मिला मरीज, जानिए कैसे फैलती है ये बीमारी
यह भी पढ़ें : Lumpy Virus: सावधान! शिवपुरी में लंपी वायरस का खौफ; इतनी हजार वैक्सीन पहुंची, जानिए क्या है खतरा