विज्ञापन

Indian Railways: ट्रेन पर पत्थर फेंका तो खैर नहीं; रेलवे की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी से 1698 केस दर्ज, 665 अरेस्ट

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पत्थर फेंकने जैसी घटनाओं पर ज़ीरो‑टॉलरेंस नीति के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया गया है तथा पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. इन प्रयासों के चलते आरोपियों की तेजी से पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है.

Indian Railways: ट्रेन पर पत्थर फेंका तो खैर नहीं; रेलवे की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी से 1698 केस दर्ज, 665 अरेस्ट
Indian Railways: ट्रेन पर पत्थर फेंका तो खैर नहीं; रेलवे की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी से 1698 केस दर्ज, 665 अरेस्ट

Indian Railways News: इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों पर पत्थर फेंकने की बढ़ती घटनाओं को लेकर सख्त रुख अपनाया है और साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की जान को खतरे में डालती हैं, बल्कि करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाती हैं. रेलवे के अनुसार जुलाई से दिसंबर 2025 के बीच देशभर में ट्रेनों पर पत्थर फेंकने की कुल 1,698 घटनाएं दर्ज की गई हैं. इन मामलों में कार्रवाई करते हुए अब तक 665 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Indian Railways: रेलवे की चेतावनी

Indian Railways: रेलवे की चेतावनी

ऐसा है आंकड़ा

आंकड़ों के मुताबिक नॉर्दर्न रेलवे में सबसे अधिक 363 मामले सामने आए हैं. इसके बाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 219, साउथ सेंट्रल रेलवे में 140, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में 126, वेस्टर्न रेलवे में 116 और साउदर्न रेलवे में 108 मामलों की पुष्टि हुई है. अन्य रेलवे ज़ोन की बात करें तो सेंट्रल रेलवे में 96, ईस्टर्न रेलवे में 71, नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे में 67, साउथ वेस्टर्न रेलवे में 80, वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 77, ईस्ट कोस्ट रेलवे में 50, साउथ ईस्टर्न रेलवे में 51, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 51, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 55, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में 25 और कोंकण रेलवे में 3 मामले दर्ज किए गए हैं.

निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ाई गई

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पत्थर फेंकने जैसी घटनाओं पर ज़ीरो‑टॉलरेंस नीति के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया गया है तथा पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. इन प्रयासों के चलते आरोपियों की तेजी से पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है.

पत्थर फेंकना गंभीर अपराध

इंडियन रेलवे ने दोहराया है कि ट्रेनों पर पत्थर फेंकना एक गंभीर आपराधिक कृत्य है. इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को गिरफ्तारी सहित गंभीर कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ेगा.

नागरिकों से सहयोग की अपील

रेलवे ने नागरिकों से अपील की है कि वे जिम्मेदार नागरिक बनें, रेलवे अधिकारियों को सहयोग दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें. इससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षित, संरक्षित व निर्बाध यात्रा अनुभव बनाए रखने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Sleeper: आरामदायक बर्थ से अल्ट्रा मॉडर्न टॉयलेट तक; जानिए पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खूबियां

यह भी पढ़ें : Gold and Silver Price: सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड उछाल, ग्राहक बाजार से दूर, व्यापारियों की बढ़ी टेंशन

यह भी पढ़ें : Rape Case: नाबालिग से गैंग रेप और ब्लैकमेलिंग; पुलिस का एक्शन, कुछ ही घंटों में तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर कब व कैसे करें सरस्वती माता की पूजा; शुभ मुहूर्त से भोग तक सबकुछ जानिए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close