विज्ञापन

Rape Case: नाबालिग से गैंग रेप और ब्लैकमेलिंग; पुलिस का एक्शन, कुछ ही घंटों में तीन आरोपी गिरफ्तार

Gang Rape Case: जांच में सामने आया है कि वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीड़िता से कुल 75 हजार रुपये वसूले गए. पीड़िता ने 15 बार में यह रकम दी, जिसमें 50 हजार रुपये रवि सैनी और 25 हजार रुपये नाबालिग आरोपी को दिए गए. इसके बावजूद धमकियों का सिलसिला जारी रहा.

Rape Case: नाबालिग से गैंग रेप और ब्लैकमेलिंग; पुलिस का एक्शन, कुछ ही घंटों में तीन आरोपी गिरफ्तार
Rape Case: नाबालिग से गैंग रेप और ब्लैकमेलिंग; पुलिस का एक्शन, कुछ ही घंटों में तीन आरोपी गिरफ्तार

Rape Case: निवाड़ी जिले के टेहरका थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप (Minor Girl Gang Raped) और ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) का गंभीर मामला सामने आया है. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. दिसंबर 2025 में हुई इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता ने लंबे समय तक चले डर और धमकियों के बाद आखिरकार पुलिस (Police) में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

स्कूल से लौटते समय अगवा कर वारदात

पुलिस के मुताबिक, घटना 25 दिसंबर 2025 की दोपहर करीब 2 बजे की है. पीड़िता स्कूल से घर लौट रही थी, तभी मटरा कुआं क्षेत्र के पास रवि सैनी और धर्मेंद्र चौरसिया उससे मिले. बातचीत का झांसा देकर बच्ची को खेत की ओर ले जाया गया. वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया.

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल

घटना के कुछ दिनों बाद आरोपियों ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक अन्य नाबालिग भी इस अपराध में शामिल हो गया. डर और मानसिक दबाव के चलते पीड़िता ने आरोपियों को कई किश्तों में रुपये दिए.

15 किश्तों में 75 हजार रुपये वसूले

जांच में सामने आया है कि वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीड़िता से कुल 75 हजार रुपये वसूले गए. पीड़िता ने 15 बार में यह रकम दी, जिसमें 50 हजार रुपये रवि सैनी और 25 हजार रुपये नाबालिग आरोपी को दिए गए. इसके बावजूद धमकियों का सिलसिला जारी रहा.

हिम्मत दिखाकर थाने पहुंची पीड़िता

लगातार मानसिक उत्पीड़न से टूट चुकी पीड़िता ने अंततः साहस जुटाकर टेहरका थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही निवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. रायसिंह नरवरिया के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी और कुछ ही घंटों के भीतर धर्मेंद्र चौरसिया (23 वर्ष), रवि सैनी (23 वर्ष) और एक नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया. घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है. तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल जारी है. यह मामला न केवल कानून व्यवस्था बल्कि समाज के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ें : Rape Case: मानसिक रूप से कमजोर गूंगी-बहरी युवती के साथ दुष्कर्म, जशपुर में आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Steel Plant Accident: स्टील प्लांट में विस्फोट से कई मजदूरों की मौत, भूपेश बघेल ने उठाई की ये मांग

यह भी पढ़ें : Cricket Betting Case: सट्टा किंग दीप सिन्हा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई; घर के सदस्य फरार, सर्च अभियान जारी

यह भी पढ़ें : Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर कब व कैसे करें सरस्वती माता की पूजा; शुभ मुहूर्त से भोग तक सबकुछ जानिए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close