Independence Day Celebration 2024 Red Fort: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की दो 'ड्रोन दीदियों' को 15 अगस्त को लाल किले (Red Fort) पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024 Celebration) के मुख्य समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल होने के न्योता मिला है. इससे उत्साहित स्व-सहायता समूह की दोनों 'ड्रोन दीदियां' (Drone Didi) प्रधानमंत्री समूह संवाद में अवसर मिलने पर आजीविका मिशन को और अधिक सशक्त बनाने पर चर्चा करेंगी. जिले के लिये यह गौरव का विषय है कि सामान्य घरेलू ग्रामीण महिला से 'ड्रोन दीदी' बनने का विकल्प चुनने वाली दोनों महिलाएं लाल किले पर राष्ट्रीय आयोजन मे शामिल होंगी. दोनों ने ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण लिया और अब किसानों के लिए कम लागत वाली तरल खाद का खेतों में छिडक़ाव कर प्रतिमाह 15 से 20 हजार रुपये कमा रही हैं.
देशभर की माताओं और बहनों के लिए विशेष पूंजी,
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 11, 2024
Namo Drone Didi बन रही सफलता की कुंजी। pic.twitter.com/dOO6jSykrU
संघर्ष के बाद अब बदल गया जीवन स्तर
कभी आर्थिक तंगी के कारण परिवार चलाने के लिए संघर्ष करने वाली महिलाओं का जीवन स्तर आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद बदल गया है. मिशन के स्व-सहायता समूह से जुडक़र गांव में सिलाई का काम करने वाली दोनों महिलाओं का जोश और जुनून इसी बात से साफ है कि ड्रोन उड़ाने के प्रशिक्षण के लिये वे फूलपुर, प्रयागराज और एमआईटीएस ग्वालियर तक पहुंच गईं.
Central Sector scheme “NAMO DRONE DIDI” on - empowerment of women SHGs through kisan drones with an outlay of Rs. 1261 Crores for the period from 2024-25 to 2025-26.#agrigoi #NamoDroneDidi #selfhelpgroups #womenfarmers #WomenEmpowerment pic.twitter.com/eVKyJoXXSX
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) January 17, 2024
Namo Drone Didi ने भरी नई उड़ान,
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) March 11, 2024
बन रही नारी सशक्तिकरण की पहचान।@PMOIndia @narendramodi @AmitShah @JPNadda @DrMohanYadav51 @BJP4India @BJP4MP @BJP4JabalpurMP @JansamparkMP#SashaktNariVIksitBharat pic.twitter.com/rSUlwoOflg
ये दीदियां होंगी विशेष आमंत्रित अतिथि
मुरैना जिले के जौरा तहसील के अंतर्गत पचोखरा में कैलादेवी स्व-सहायता समूह की सुनीता शर्मा ने अपने घर से रोजगार बढ़ाने के लिये सिलाई से सफर शुरू किया और धीरे-धीरे से उसे ड्रोन चलाने तक की ट्रेनिंग मिली. पहले 25 हजार रुपये का ऋण लेकर सिलाई का काम शुरू किया था. महीने में आठ से दस हजार रुपये तक की आमदनी हो जाती थी. समूह गतिविधियों में सक्रिय होने के कारण नमो ड्रोन योजना का प्रशिक्षण लेने के बाद अब तक 60 एकड़ से ज्यादा खेत में ड्रोन से मेडिसिन छिडक़ाव कर चुकीं हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को इसके लिए धन्यवाद देती हैं.
ड्रोन संचालन के लिये ग्वालियर की एमआईटीएस कॉलेज में प्रशिक्षण लिया. अब तक 85 एकड़ से अधिक भूमि पर दवा, खाद का छिडक़ाव कर अपनी आजीविका को सुदृढ़ बनाने वाली ड्रोन दीदी आय वृद्धि के लिये समूह की गतिविधियों में आगे आकर शामिल हो रहीं हैं. वह प्रधानमंत्री से लेकर जिले के मिशन संचालक तक का आभार व्यक्त कर रही हैं. समूह संवाद में प्रधानमंत्री से संभावित मुलाकात को लेकर वह अत्यधिक खुश हैं.
यह भी पढ़ें : Independence Day 2024: दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे सीधी के अमन, मध्य प्रदेश के 6 छात्रों का हुआ चयन!
यह भी पढ़ें : NIRF Ranking 2024: लगातार 6वीं बार IIT Madras बना टॉप संस्थान, AIIMS भोपाल की बड़ी छलांग, ये है रैंक
यह भी पढ़ें : 8 महीने का इंतजार, अब मोहन के मंत्रियों को मिला प्रभार, CM-डिप्टी सीएम समेत इनको मिली इन जिलों की जिम्मेदारी