विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2023

MP-CG में पेट्रोल-डीजल के दाम में कहीं उछाल तो कहीं गिरावट, जानें आपके शहरों में क्या हैं फ्यूल के दाम?

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 04 पैसे की गिरावट और डीजल की कीमत में 12 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10-10 पैसे की मामूली गिरावट देखने को मिली है.

MP-CG में पेट्रोल-डीजल के दाम में कहीं उछाल तो कहीं गिरावट, जानें आपके शहरों में क्या हैं फ्यूल के दाम?
भारतीय तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे ईंधन की नई ​कीमत जारी किए हैं. (फाइल फोटो)
भोपाल/रायपुर:

Petrol-Diesel Price in MP-CG Today: देश के सभी शहरों के लिए शुक्रवार, 06 अक्टूबर के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी कर दिए गए हैं. भारतीय तेल कंपनियों (Indian oil companies) ने सुबह 6 बजे ईंधन की नई ​कीमत (Fuel Prices) जारी किए हैं. जिसके बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के शहरों में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में कहीं बढ़ोतरी तो कहीं गिरावट देखने को मिली है.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 04 पैसे की गिरावट और डीजल की कीमत में 12 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 109.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.89 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि बीते दिन मध्य प्रदेश में पेट्रोल 109.74 रुपये और डीजल  94.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.

अगर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10-10 पैसे की मामूली गिरावट देखने को मिली है. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल की कीमत 102.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 95.96 रुपये है. कल यानी 05 अक्टूबर की बात करें तो प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 103.08 रुपये और डीजल का दाम 96.06 रुपये था.

ये भी पढ़ें - MP-CG Top-10 Event: आज कई कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे CM शिवराज, छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रियंका गांधी

जानिए MP के मुख्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.32 रुपये और डीजल 93.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबलपुर में पेट्रोल 108.46 रुपये और डीजल 93.76 रुपये प्रति लीटर है. ग्वालियर में पेट्रोल के दाम 108.58 रुपये और डीजल के दाम 94.84 रुपये प्रति लीटर है. इंदौर में पेट्रोल प्राइस 108.66 रुपये और डीजल 93.94 रुपये प्रति लीटर है.

जानिए छत्तीसगढ़ के इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

छत्तीसगढ़ का राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 102.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.51 रुपये प्रति लीटर है. बस्तर में पेट्रोल 105.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कांकेर में पेट्रोल 103.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दुर्ग में पेट्रोल 102.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें - MP Weather News: बारिश का सिलसिला थमा, जानिए MP में आज मौसम का क्या है हाल?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close