
भारतीय तेल कंपनियों ने आज यानी 29 अगस्त के पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol Diesel Price Today) सुबह 6 बजे जारी कर दिए हैं. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं. वहीं, देश के कई शहरों में फ्यूल रेट्स में बदलाव हुआ है. जिससे देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम
मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल की औसत कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, इस महीने की पहली तारीख को मध्य प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 109.71 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 1.06 फीसदी घटे हैं. पिछले 10 दिनों में मध्य प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 109.69 रुपये प्रति लीटर रही है.
ग्वालियर में आज पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये प्रति लीटर है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 28-08-2023 तारीख को भी ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये प्रति लीटर ही थी. यानी कल से लेकर अब तक ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ये भी पढ़े-सरगुजा : भूकंप के लगातार दो झटकों से कांप उठा छत्तीसगढ़, रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई तीव्रता
प्रमुख शहरों में जानें क्या हैं नए रेट?
ग्वालियर में पेट्रोल 108.58 रुपये और भोपाल में 108.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.68 रुपए प्रति लीटर है. जो 28 अगस्त के मुकाबले आज पेट्रोल की कीमत में 0.1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. उज्जैन में 109.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
डीजल रेट की बात करें तो उज्जैन में 94.31 रुपए है. भोपाल में 93.90 रुपए, इंदौर में 93.94 रुपए और जबलपुर में 94.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. रतलाम में आज डीजल की 94.15 प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 108.61 रुपए प्रति लीटर है. विदिशा में पेट्रोल 109.06 रुपए और डीजल की कीमत 94.16 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़े- 'एक लाख से भी अधिक वोटों से जीतेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान', बुदनी में बोले प्रवासी विधायक
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 0.03 पैसे सस्ता हो गया है, जबकि डीजल 0.03 पैसे महंगा हो गया है. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल मंगलवार को 103.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 28 अगस्त को छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 103.56 रुपये प्रति लीटर थी.
शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- बस्तर में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 98.35 रुपये प्रति लीटर
- रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपये और डीजल 95.56 रुपये प्रति लीटर
- दुर्ग में पेट्रोल 102.77 रुपये और डीजल 95.68 रुपये प्रति लीटर
- बिलसापुर में पेट्रोल 103.16 रुपये और डीजल 87.95 रुपये प्रति लीटर