Indore News: अप्रैल महीने में अप्रैल फूल (April Fool) बनाने का मजाक खूब चलता है खासकर एक अप्रैल को...लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore, Madhya Pradesh) में अपने दोस्त को अप्रैल फूल बनाने के नाटक में 18 साल के एक युवक की जान चली गई. मामला इंदौर के मल्हारगंज थाने ( Malharganj police station) का है. इसी इलाके के रहने वाले अभिषेक रघुवंशी (Abhishek Raghuvanshi) ने एक अप्रैल को अपने दोस्त को वीडियो कॉल लगाया और उसे अप्रैल फूल बनाने के लिए फांसी का नाटक किया. लेकिन इसी दौरान उसका स्टूल खिसक गया और इसकी वजह से फांसी का फंदा उसके गले में लग गया.
अपने दोस्त को अप्रैल फूल बनाने के लिए एक छात्र ने फांसी लगाने की कहानी बनाई. इस दौरान फांसी का वीडियो बनाकर अपने दोस्त को दिखाने के दौरान स्टूल खिसक जाने से फांसी का फंदा उसके गले में लग गया. जिससे छात्र की मौत हो गई #NDTVMPCG #MadhyaPradesh #indore pic.twitter.com/zmlRhoI6aw
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 2, 2024
इस दौरान वो अपने दोस्त से बात भी कर रहा था तभी अचानक स्टूल खिसक गया और अभिषेक के गले में फंदा कस गया और चंद मिनटों में ही उसकी मौत हो गई. अभिषेक के पिता इंदौर के ही SDM की गाड़ी चलाते हैं. फिलहाल मल्हारगंज पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने कहा कि अप्रैल फूल बनाने वाले 18 वर्षीय युवक ने दोस्त से मजाक किया और मजाक इतना भारी पड़ा की खुद तो दुनिया से चला गया और अपने पीछे एक रोता बिलखता परिवार छोड़ गया. उन्होंने युवकों से इस तरह का कोई भी स्टंट करने से बचने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: Khargone: समलैंगिंक भाभी ने नाबालिग भतीजी का किया यौन शोषण, पुलिस बोली- और 10 लड़कियों से थे संबंध
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): इस खबर का उद्देश्य जागरुकता फैलाना है. 'अप्रैल फूल' के नाम पर ऐसे किसी भी स्टंट से बचने की सलाह दी जाती है