विज्ञापन

Chhatarpur : पांच दिन में 70 लोगों से बरामद हुए अवैध हथियार, आखिर कहां से हो रही सप्लाई ? नहीं लग रहा सुराग

Action Chhatarpur Illegal Weapon : छतरपुर में अवैध हथियारों को लेकर परेशान करने वाली खबर है. पांच दिन के अंदर पुलिस टीम ने बालिक और नाबालिग लोगों से 70 अवैध कट्टे और कारतूस बरामद किए हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है. क्या जिला फरार आरोपियों की पनाहगाह बन रहा है ! 

Chhatarpur : पांच दिन में 70 लोगों से बरामद हुए अवैध हथियार, आखिर कहां से हो रही सप्लाई ? नहीं लग रहा सुराग
Chhatarpur : पांच दिन में 70 लोगों से बरामद हुए अवैध कट्टे, क्या अपराधियों का ठिकाना बन रहा जिला ?

MP Illegal Weapon News : मध्य प्रदेश के छतरपुर में बढ़ते आपराधिक मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. अब यहां अवैध हथियारों को लेकर चलना बालिक और नाबालिगों के लिए आम बात है. अवैध हथियारों की मंडी बनता जा रहा है छतरपुर. इस कारण जिले में अब लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं. क्योंकि बीते पांच दिनों में जब पुलिस सड़कों पर उतरी और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की, तो दर्जनों बदमाश कट्टा, धारदार हथियार और कारतूसों के साथ पकड़े गए. बदमाशों के पकड़ में आने के बाद भी पुलिस अवैध हथियारों के सप्लायरों तक नहीं पहुंच पा रही है.

अवैध हथियार बनाए जाने के पकड़े गए कारखाने

छतरपुर में दो जगहों पर कुछ माह पहले अवैध हथियार बनाए जाने के कारखाने पकड़े गए थे, जिनसे हथियार बनाने वाला सामान जब्त हुआ था. लेकिन अब शहर के लोग यह जानना साथ कारतूस भी बनाए जा रहे हैं. अगर नहीं तो इनकी सप्लाई कहां से हो रही है, और उन तक पुलिस के हाथ क्यों नहीं पहुंच पा रहे. आपको बता दें कि जिले के अधिकतर थानाक्षेत्रों से बदमाश हथियारों के साथ पकड़े जा सके अभी तक काम साबित रही है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में 11 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, पीएम मोदी की कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

बदमाश अवैध कट्टा, और कारतूसों के साथ पकड़े गए

सूत्रों का कहना यूपी और एमपी से सटे क्षेत्रों जैसे हरपालपुर, बारीगढ़, चंदला और लवकुशन व नौगांव क्षेत्र में बाहरी लोगों का डेरा जमा रहता है, जिनमें कुछ लोग आरोपी होते हैं, जो यूपी के होते हैं. लेकिन समय काटने या फरारी के लिए छतरपुर की सीमा में जाते हैं. यानी दूसरी ओर अन्य राज्यों के फरार आरोपियों के लिए ये जिला फनाह स्थल बनता जा रहा है. वहीं, इस पूरे मामले छतरपुर एसपी अगम जैन ने कहा कि पांच दिनों में 70 से अधिक लोगों से अवैध हथियार पकड़े गए हैं. कार्रवाई जारी है. इस मामले की समीक्षा भी कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में बड़ा हादसा, भैंस को बचाने के प्रयास में पलट गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, 4 ग्रामीणों की मौत, 15 घायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close