
Holi-Juma Controversy: होली (Holi) और जुमे (Jume) को लेकर देशभर में हो रही सियासत पर अब मध्य प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जिसको रंग से परहेज है, वह घर से न निकले. मध्य प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, "भारत की परंपरा में सभी लोग होली के महत्व को जानते हैं. होली के त्योहार को सौहार्द का पर्व माना जाता है. कौन किस जाति और धर्म के लोगों को रंग लगा रहा है, कोई भी नहीं पूछता है. किसी को भी रंगों के पर्व से परहेज नहीं करना चाहिए और अगर करता है तो उन्हें अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. जिसको देश के प्रति निष्ठा नहीं है, वह देश के बाहर जा सकता है."
Bhopal, Madhya Pradesh: On UP Minister Sanjay Nishad's statement regarding Holi, Minister Inder Singh Parmar says, "I would say that everyone should participate in each other's festivals, but if someone feels otherwise, they can stay at home..." pic.twitter.com/zOLWbzq2ZW
— IANS (@ians_india) March 13, 2025
अगर उन्हें रंगों से परहेज है तो घर से न निकलें : रामेश्वर शर्मा
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, "भगवान राम, कृष्ण, महावीर, गौतम बुद्ध और गुरुनानक की धरती पर होली का रंग खेला जाता था और आगे भी खेला जाता रहेगा. होली के रंग से किसी को भी परहेज नहीं होना चाहिए. मैं मुस्लिमों से पूछना चाहता हूं कि जब उनके यहां दूल्हे को हल्दी लगाई जाती है तो हल्दी से परहेज क्यों नहीं है? हल्दी को रंगों में ही गिना जाता है और उससे ही रंग बनता है. उन्हें रंगों से नफरत क्यों है? उनको धरती के त्योहारों से नफरत हो रही है. मैं उनसे यही कहूंगा कि वे देश में धूमधाम और मिलजुलकर रहें. हिंदू खुद ईद की सेवई खिलाने के लिए आएगा. अगर उन्हें रंगों से परहेज है तो घर से न निकलें."
Bhopal, Maharashtra: BJP MLA Rameshwar Sharma says, "...No one should refrain from the colors of Holi..." pic.twitter.com/m0Pk5k7Gf7
— IANS (@ians_india) March 13, 2025
जुमे की नमाज का समय बदला
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने सभी मस्जिद कमेटियों से अपील की है कि 14 मार्च को जुमे की नमाज का समय एक घंटा बढ़ा दिया जाए. इससे नमाजियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और हिंदू भाई-बहनों के त्योहार में भी कोई समस्या नहीं आएगी. यह कदम दोनों समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है. उन्होंने कहा कि यह रमजान का पवित्र महीना है. इस महीने सभी रोजेदार की यही कोशिश होती है कि उनकी वजह से किसी को भी कोई दिक्कत न हो.
यह भी पढ़ें : Holi 2025 Chandra Grahan: होली पर चंद्र ग्रहण! क्या रंग पर पड़ेगा भंग, जानिए सूतक काल और राशियों पर प्रभाव
यह भी पढ़ें : Holika Dahan 2025: हाेलिका दहन पर क्या करें? शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर कथा तक सब कुछ जानिए यहां
यह भी पढ़ें : Vidisha: मेडिकल कॉलेज में फर्जी डॉक्यूमेंट पर 4 साल से चल रही थी नौकरी, पति की शिकायत पर ऐसे हुआ खुलासा
यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: चौथे दिन सदन में परिवहन घोटाले पर हंगामा, कांग्रेस विधायकाें का वॉक ऑउट, जानिए क्या हुआ?